अनूपपुर

सुप्रिया तिवारी के लिए युवा कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

बिजुरी। ब्लॉक युवा कांग्रेस बिजुरी के तत्वाधान में ब्लॉक अध्यक्ष अमित धनवार के नेतृत्व में अपने तमाम युवा साथियों के साथ थाना प्रभारी बिजुरी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के अनुसार बिजुरी माईनस में निवासरत कॉलियरी कर्मचारी राम किशोर तिवारी की पुत्री सुप्रिया तिवारी जो कि सोमनाथ एक्सप्रेस में कोच बी 1 में 33 नम्बर सीट से अहमदाबाद से भोपाल जा रही थी। रात्रि 10-11 के मध्य सुप्रिया की उसके परिवार से बात भी हुई थी, उसके उपरांत रतलाम स्टेशन के आस-पास अचानक से सुप्रिया लापता हो गयी जिसकी सूचना उसके परिवार के द्वारा रेलवे पुलिस विभाग को प्रदान किया गया, 3 दिनों के उपरांत सुप्रिया तिवारी का शव खंडवा मध्यप्रदेश के रेलवे ट्रैक के पास प्राप्त हुआ, जिसके आपराधिक कारण होने के बिनाह पर युवा कांग्रेस द्वारा इस प्रकरण पर सीबीआई जांच की मांग की गई।
हम कैसे मान ले कि हमारी बेटियां सुरक्षित सफर कर रही?
स्व. सुप्रिया तिवारी प्रकरण के कारण पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गयी एवं इसी के साथ युवाओं के मध्य आक्रोश भी देखने को मिल रहा है, जिन परिवार की बेटियां क्षेत्र के बाहर पढाई कर रही है अब उनके मन मे भय व्याप्त हो चुका है, वे भयभीत है यह देखकर की रेलवे के वातानुकूलित कोच जहाँ पर किसी भी आम जनता का बगैर टिकट के पहुँचना लगभग असंभव है, सदैव समस्त वातानुकूलित कोच रेलवे कर्मचारियों के सुरक्षा के मद्देनजर पदस्थ किए गए पुलिस बल के निगरानी में रहते है, उसके बावजूद एक मासूम सी 23 साल की बच्ची उस चलती ट्रेन से कैसे लापता हो गयी? यह घटना निश्चित रूप से रेलवे प्रशासन की बहुत बड़ी चूक की तरफ इशारा करते हुए सुरक्षा के दायरे में किए गए सारे प्रशासनिक दावों पर प्रश्न चिन्ह उत्पन्न करता है।
जिले से मंत्री होने के बावजूद न्याय की दरकार अभी बाकी है
विदित हो कि मध्यप्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहुलाल सिंह अनुपपुर जिले के ही रहवासी है, जिले के मंत्री और राज्य तथा केन्द्र में सरकार होने के बावजूद सारा सरकारी अमला शुष्क रूप धारण किया हुआ है, जहाँ रोज जिले के किसी न किसी क्षेत्र में आवाम द्वारा अपने जिले की बच्ची सुप्रिया तिवारी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए न्याय की मांग की जा रही है वहीं पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा अभी भी कोई आश्वासन मिलना शेष रह गया है जो कि भविष्य की गर्भ में हमारे जिले की बेटियों के लिए चिंता का विषय है।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ता रहे उपस्थित
उक्त ज्ञापन देने के दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुड्डू चैहान, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई रफी अहमद, जिला महासचिव अमित सेन गुप्ता, जिला महासचिव रवि पांडेय, शोसल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष हर्षितेश्वर मणि तिवारी, युवा नेता समीर पयासी, एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष नितेश मंडल, नगर अध्यक्ष महेश धनवार, हिमांशु ताम्रकर विधानसभा उपाध्यक्ष एनएसयूआई, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजनगर जय प्रकाश पांडे, ब्लॉक मीडिया प्रभारी शिवा चतुर्वेदी इत्यादि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button