लाइसेंस की आड़ में करता था रेल टिकटों का अवैध व्यापार अनूपपुर। रेलवे क्राइम ब्रांच ने शनिवार करीब 1 बजे रेलवे स्टेशन चौक बुढार स्थित नियाजी ट्रेवल्स की दुकान में पहुंचकर दुकान संचालक मोहम्मद हुसैन नियाजी पिता सिराज अहमद उम्र 28 निवासी वार्ड क्रमांक 4, जिला शहडोल को गिरफ्तार कर लिया। पूंछतांछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह आईआरसीटीसी से नेपच्यून कंपनी से लाइसेंस प्राप्त कर रेल टिकट का व्यापार करता है साथ ही वह ग्राहकों की मांग पर तत्काल टिकट अपनी आईडी से अवैध रूप से बनाकर उपलब्ध करवाता है, उसने अपने कंप्यूटर से उक्त 10 पर्सनल आईडी के कुल 48 नग रेलवे ई-टिकट निकाल कर प्रस्तुत किया जिसकी कुल कीमत 81300 है, उसके द्वारा टिकट में किराया से अतिरिक्त 50 रूपए प्रति यात्री कमीशन लेता था, उपरोक्त टिकट बेचने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज की मांग करने में रेलवे टिकट का अवैध व्यापार करने का अपराध किया, मामले को रेलवे एक्ट की धारा 148 के तहत आरोपी मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया।