
राजनगर। पिछले 6 वर्षों से युवती को शादी का झांसा देकर लगातार उसका दैहिक शोषण किया जा रहा था जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती के साथ सीएचपी रोड ताजिया चौक निवासी मोहम्मद नवाज शरीफ पिता मोहम्मद मुर्शीद उम्र 23 वर्ष के द्वारा 2 अप्रैल 2014 से लगातार यह कह कर युवती का दैहिक शोषण किया जा रहा था की वह उससे शादी करेगा वही 13 मई 2020 को भी मोहम्मद नवाज शरीफ युवती के घर आकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है और य यह कह कर युवती के घर से चला जाता है कि मेरी शादी लग गई है मैं तुमसे विवाह नहीं करूंगा मैं अपनी जात में शादी करूंगा जिससे अपने आप को प्रताड़ित महसूस करने वाली युवती ने रामनगर थाने में आकर 16 मई को अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराती है जिस पर रामनगर पुलिस द्वारा युवती की रिपोर्ट पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 140 / 2020 धारा 376, 376 (२) एन ता ही 3/ 4,5 के/6,,5 एल /6,5 जे(1)/6 पास्को एक्ट 3(2)5ऐ एससी/एस टी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर महज 6 घंटे के भीतर ही आरोपी मोहम्मद नवाज शरीफ पिता मोहम्मद मुर्शीद उम्र 23 वर्ष निवासी ताजिया रोडरोड ताजिया चौक राजनगर को सीआरओ राजनगर से गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर पेश किया गया उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी कोतमा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी रामनगर बैजनाथ प्रजापति सहायक उपनिरीक्षक किरण मिश्रा महिला आरक्षक दीक्षा असाटी आरक्षक सनत द्विवेदी राहुल प्रजापति की भूमिका सराहनीय रही।