अनूपपुर

776 प्रवासी श्रमिकों का अनूपपुर हुआ आगमन, 557 को शासकीय सुविधा के माध्यम से भेजा गया उनके गृह जिले

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। अनूपपुर में आज छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश,  उड़ीसा, तेलंगाना, जम्मू, काश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, गुजरात एवं महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश के अन्य जिलो से 776 प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ। जहां पर सभी की आगमन पर ही नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की गयी एवं भोजन जलपान व्यवस्था के उपरांत, समाचार लिखे जाने तक अन्य जिलों राज्यों के 557 श्रमिकों को शासकीय सुविधा से उनके गृह जिले राज्य हेतु भेजा गया। आज शासकीय सुविधा के माध्यम से भेजे जाने वाले श्रमिकों में से 2 डिंडोरी, 10 सीधी, 8 शहडोल, 95 रीवा, 4 कटनी,   1 सागर, 1 उमरिया, 40 सतना, 2 पन्ना, 41 भोपाल, एवं मंडला के 4 श्रमिकों को उनके गृह क्षेत्र के लिए विधिवत रूप से भेजा गया। इसके साथ ही अन्य राज्यों के 304 श्रमिक छत्तीसगढ़, 12 श्रमिक उड़ीसा, 3 श्रमिक पश्चिम बंगाल एवं 30 श्रमिकों को उत्तरप्रदेश हेतु रवाना किया गया। अनूपपुर जिले के मूल निवासी 187 श्रमिकों को विभिन्न संस्थागत क्वॉरंटीन में भेजा गया जहाँ स्वास्थ्य जाँच उपरांत आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अन्य जिलों राज्यों के आगंतुक शेष 32 श्रमिकों को शीघ्र ही उनके गृह जिले भेजे जाने का बंदोबस्त किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button