अनूपपुर

म.प्र. गुरूजी संविदा अध्यापक संघ ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। म.प्र. गुरूजी संविदा अध्यापक संघ के संभागा अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र देवांगन व अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय एवं प्राताध्यक्ष गजेन्द्र सिंह गुर्जर ने 01 दिसम्बर 2019 को रविवार के दिन मुख्यमंत्री के नाम पर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपने के दौरान बताया कि शिक्षा कर्मी एवं संविदा शिक्षक को नियुक्ति दिनांक से लाभ मिल रहा है, लेकिन गुरूजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ नहीं दिया गया है। इस कारण गुरूजियों को समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं मिल पार हा है क्यायों पदोन्नति व क्रमोन्नति के लाभ से वंचित है। आज शिक्षा की गुणवत्ता पर बात हो रही है, जबकि गुरूजियों ने उस समय 1997-98 से कड़ी मेहनत,परिश्रम, जंगलो,बीहड़ो व पहुंच मार्ग विहीन क्षेत्रो में संचालित(ईजीएस शालाओं)में कठिन परिश्रम कर संसाधनो के अभाव में भी मध्‍यप्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जिसकी वजह से तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विज सिंह को यूनिसेफ द्वारा सम्मानित किया गया और गुरूजियों की मेहनत के फल स्वरूप 28000 पद सृजित हुए जहां पर द्वितीय षिक्षक के रूप में शासन ने संविदा शिक्षक को की नियुक्ति की। जिन्हे क्रमोन्नति मिल गई पर गुरूजियों को अभी तक नहीं मिली। पूर्व सरकार ने उपरोक्त तीन वर्गो में से केवल एक वर्ग (गुरूजी) की पात्रता परीक्षा ली गई जो न्यायोचित नहीं है, पात्रता परीक्षा से किसी भी शासकीय कर्मचारियों की पात्रता सिद्ध होती है न कि वरिष्ठता फिर भी गुरूजियों की वरिष्ठता पात्रता परीक्षा से जोड़ी गई है। ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नरेन्‍द्र देवांगन संभागाध्‍यक्ष, अशोक कुमार पांडेय जिला अध्‍यक्ष, श्रीकांत मिश्रा, देवधर मिश्रा, नवल नायक, दिनेश मिश्रा,नर्वदा शुक्‍ला, उमाराम साहू, रामकुमार सिंह, गीता शुक्‍ला, सुषमा सिंह, चरन सिंह धुर्वे, अशोक सिंह सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button