अनूपपुर

सी बी एस सी 10वी बोर्ड परीक्षा में रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ के बच्चों ने किया क्षेत्र को गौरवांवित

सी बी एस सी 10वी बोर्ड परीक्षा में रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ के बच्चों ने किया क्षेत्र को गौरवांवित

सी बी एस सी 10वी बोर्ड परीक्षा में रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ के बच्चों ने किया क्षेत्र को गौरवांवित
कमलेश कुमार मिश्रा

बिजुरी/सी बी एस सी 10वी बोर्ड परीक्षा द्वारा 2019-2020 का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया ।एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र अन्तर्गत बिजुरी के कपिलधारा स्थित राम कृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ के छात्र -छात्राओं ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ नगर को गौरवांवित किया है।ब्रजेश कुमार पटेल 97.20 प्रतिसत,सूर्यांश मलिक96.60प्रतिसत,प्रियांश चौधरी 94 प्रतिसत,संचालि गुप्ता93.80 प्रतिसत,निधि तिवारी 90 प्रतिसत,अंजलि वर्मा 90 प्रतिसत,आयुष केसरवानी 90प्रतिसत अंक प्राप्त किये है।
इस सत्र में आर के व्ही व्ही विद्यालय के 52 छात्र एवम छात्राएं सम्मलित हुए जिसमे 45 बच्चे प्रथम श्रेणी में एवम 07 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्ष उत्तीर्ण की।छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यापीठ के निदेशक सुरेश चंद्राकर,प्रबन्ध समिति के सचिव सतीश द्विवेदी,एवम जी घोष विद्यापीठ की प्राचार्या श्री मति गायत्री जी सहित विद्यापीठ परिवार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button