राजनगर। थाना रामनगर में 14 नवम्बर को नाबालिग लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 363 ताहि. कायम किया गया था। जिसकी अपहृता की तलाश लगातार की गई जो 30 नवम्बर 2019 को बलगढ़ी बस्ती बालको नगर कोरबा, छ.ग. में आरोपी विजय सिंह मरावी पिता मन्नूलाल मरावी उम्र 25 वर्ष निवासी धरहर ठकुराटोला चचेदी थाना मरवाही जिला-बिलासपुर छ.ग. हाल अमर होटल बेलगढ़ी थाना बालको नगर जिला कोरबा के कब्जे से दस्तयाब किया गया एवं पीड़िता को परिजन माता-पिता सुपुर्दगी मं दिया गया तथा आरोपी विजय सिंह मरावी को 30 नवम्बर गिरफ्तार कर 01 दिसम्बर को न्यायालय कोतमा में पेश किया गया। उक्त आरोपी के खिलाफ 366(क),376,376(2)(एन),344ताहि.3,4,5एल,6पाक्सो एक्ट का घटित होना पाये जाने से पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेटटा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी बी.एन.प्रजापति, रामभुवन शर्मा, पुष्पराजगढ़ सिंह, अमित पटेल, नारेन्द्र सिंह, राहुल प्रजापति, सनत द्विवेदी की अहम भूमिका रही।