तुलसी महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्टर@देवानद विश्वकर्मा

प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह‘‘ का हुआ शुभारंभ, दिव्यांग बच्चों ने लिया खेलकूद में भाग
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा गत दिन को तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में ’’विश्व एड्स‘‘ दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भू-भास्कर यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, जिला चिकित्सालय अनूपपुर के डाॅ. आर.पी. सोनी, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. परमानन्द तिवारी, प्राध्यापकगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं से एड्स के सम्बन्ध में प्रश्न किये गये, जिनके उत्तर छात्र-छात्राओं द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में भू-भास्कर यादव ने कहा कि युवा पीड़ी को इस विषय में जागरूक होने की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके संबंध में वह अपने गांवों एवं आसपास के लोगों को भी जानकारी दे। डाॅ. सोनी द्वारा एड्स के बचाव के संबंध में क्या-क्या सावधनियां बरतनी चाहिए और एड्स के संबंध में फैली हुई भ्रांतिया क्या-क्या है एवं एड्स किन-किन कारणों से फैलता है, इसके संबंध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय से एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली के माध्यम से एड्स के प्रति जनसामान्य को जागरूक किया गया।
सघन मिशन इन्द्र धनुष 2.0 अभियान का शुभारंभ आँगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 9 अनूपपुर में एकता प्रजापति उम्र डेढ़ माह को पोलियो की प्रथम खुराक पिलाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह द्वारा किया गया। शेष वैक्सीन पेंटा 1, रोटा1, पी सी व्ही 1, एफ आई पी व्ही 1 ए एन एम गीता मित्रा द्वारा लगायी गयी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसबी चैधरी समेत जिला चिकित्सालय का मेडिकल अमला उपस्थित था। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ चैधरी ने बताया कि यह अभियान 12 दिसंबर तक चलेगा इस दौरान चिन्हित 35 उपकेंद्रों अंतर्गत 144 ग्रामों में मोबाइल वाहन से विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नियमित टीकाकरण अभियान में छूट गए बच्चों को टीकाकरण किया जाकर शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी।
‘‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह‘‘ का हुआ शुभारंभ
02 से 08 दिसम्बर तक ‘‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह‘‘ का शुभारंभ 02 दिसम्बर को संयुक्त कलेक्ट्रेट अनूपपुर सभाकक्ष में नगरपालिका अनूपपुर के प्रशासक रामखेलावन राठौर की अध्यक्षता में किया गया। इस सप्ताह का उद्देश्य योजना के प्रति जागरूकता में वृद्धि करना, लंबित किश्तों का भुगतान करना, लंबित प्रकरणों का निराकरण करना, जिला व परियोजना के मध्य योजना के क्रियान्वयन में स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा विकसित करना एवं जिला व परियोजनाओं द्वारा किए गए अनुकरणीय प्रयासों को सामने लाना है। कार्यक्रम में सहायक संचालक मंजूषा शर्मा, सहायक संचालक स्वाती आमोली, परियोजना अनूपपुर की परियोजना अधिकारी नलिनी आठिया, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, गर्भवती महिलाएं, शिशुवती महिलाएं उपस्थित थीं।
दिव्यांग बच्चों ने लिया खेलकूद में भाग
जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी में विश्व विकलांग दिवस की पूर्व संध्या में विकासखण्ड अन्तर्गत अध्ययनरत दिव्यांग बच्चो का खेल-कूल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीआरसीसी जैतहरी डी आर बान्धव, बीएसी रामलाल शाडिल्य, बीएसी सुशील कुमार राठौर, एमआरसी विनय मिश्रा, एमआरसी जयहिंद पटेल, एमआईएस ओम प्रकाश पाडेण्य, लेखापाल वरूण शर्मा, सीएसीसी रामनिवास प्रजापति, सहायक वार्डन नीलिमागुप्ता, पूजा नामदेव, दिव्यांग बच्चे, आमजन उपस्थित थे। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चो द्वारा रंगोली, मटकी फोड़, दौड, ड्रांईंग, चेयररेस आदि खेलो में भाग लिया गया। खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए दिव्यांग बच्चों को प्रशस्ति-पत्र एवं उपहारो का वितरण बीआरसीसी जैतहरी डीआर बान्धव द्वारा दिया गया।