Breaking News

पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल ने ग्रामीणों को पानी टैंकर मरम्मत कराकर दिया

*पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल ने पानी टैंकर मरम्मत कराकर ग्रामीणों को दिया*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा दिनांक 20 दिसंबर-2019 को पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल ने ग्राम पंचायत भाद सरपंच अमोल सिंह के आग्रह पर ग्राम पंचायत भाद के जर्जर पानी टैंकर को रिपेयर कराकर पुनः उपयोग हेतु ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भाद के सरपंच अमोल सिंह द्वारा पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल से कोतमा स्थित उनके कार्यालय आकर आग्रह किया गया था कि हमारे पंचायत में पानी टैंकर है परंतु वह काफी जर्जर स्थिति में है जो कि उपयोग हेतु योग्य नही है, तथा उसे रिपेयर कराने के लिए हमारे पास किसी भी मद से राशि उपलब्ध नही है, सरपंच अमोल सिंह की बातों को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल ने उन्हें टैंकर कोतमा लाने के लिए कहा और सरपंच ने उनके कोतमा स्थित कार्यालय में पानी टैंकर पहुँचा दिया। तत्पश्चात श्री अग्रवाल ने अपने स्वम के व्यय से टैंकर की सम्पूर्ण मरम्मत व नया टायर ट्यूब लगाकर दिनांक 20 दिसंबर 2019 को ग्राम पंचायत भाद सरपंच को अपने कार्यालय बुलाकर सुपुर्द किया। टैंकर प्रदान करते समय उनके साथ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, केदार अहिरवार, समीर पयासी, चंद्रकुमार यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button