अनूपपुरखेल

राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सनबीम कान्वेंट स्कूल अनूपपुर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश सुभाष कुमार जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्राओं को अपने जीवन में उद्देश्य लेकर आगे बढना चाहिए एवं आत्मविश्वास को जीवन के हर क्षेत्र में बनाये रखें। आत्मनिर्भरता, रचनात्मकता व संकल्पशीलता के साथ चाहे छात्राएं हो या महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में साहस के साथ कदम रखे अपने को कमतर न समझें। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा ने कहा की आज बालक और बालिकाओं में कोई भेद नहीं रहा। समाज का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां कि छात्राएं, महिलाएं अपनी सहभागिता न दे रही हो। आप सभी पूरे मन, विश्वास से अपने उद्देश्य की ओर आगे बढे़। ईश्वर आपको सफलता अवश्य प्रदान करेगा ऐसी मेरी कामना है।  इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर स्लोगन, नृत्य, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं पुरुस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री भू-भास्कर यादव, जिला विधिक एवं सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button