
बिलासपुर। वसंत विहार खेल मैदान एसईसीएल बिलासपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह
प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, परेड की सलामी ली। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने परेड कमांडर व्ही. दक्षिणामूर्ति उप प्रबंधक (सुरक्षा) बिलासपुर, उप कमांडर डी.पी. दिवाकर सुरक्षा उप निरीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व में आयोजित मुख्य परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के समय मुख्य अतिथि के साथ लेफिटनेंट कर्नल अशोक कुमार, प्रबंधक (सुरक्षा) थे। परेड में एसईसीएल सुरक्षा विभाग के दो प्लाटून नेतृत्व क्रमशः चमरू सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक बिलासपुर, प्रभुदयाल मिश्रा सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक बिलासपुर, डीएव्ही स्कूल एनसीसी बालक नेतृत्व मा. मिनाल जाॅंगड़े, डीएव्ही स्कूल एनसीसी बालिका नेतृत्व कुमारी राखी सिंह परिहार, डीएव्ही स्कूल बालिका नेतृत्व कु. सानिका जोशी, डीएव्ही स्कूल बालक नेतृत्व मा.प्रतीक राय ने किया। परेड में सागर बेण्ड प्लाटून था जिसका नेतृत्व सूबेदार मेजर बेनी प्रसाद ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए.पी. पण्डा ने अपने संदेश में गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान वर्ष 2019-20 में उत्पादन उत्पादकता के निर्धारित लक्ष्यों के सामंजस्य में हमारी कंपनी ने 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य पार कर लिया है प्रत्येक दिन टीम एसईसीएल उत्पादन के नये आंकडे छू रही है। उत्पादन एवं डिस्पैच में तेजी एवं ब-सजय़ोत्तरी के
उद्धेष्य से कंपनी में शुरू किये गये फस्र्ट माईल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स अपने आप में एक ऐतिहासिक निर्णय है। इसके तहत गत सितंबर कुसमुंडा मेंसीएचपी के प्रथम चरण में बेल्ट कन्वेयर सिस्टम से युक्त 20 हजार टन क्षमता के बंकर की कमीशनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके दूसरे चरण में इस वर्ष साईडिंग के साथ आरएलएस सुविधायुक्त 4 साइलो का कार्य भी पूरा हो जाने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट की अन्य योनजाओं जैसे गेवरा में साईडिंग के साथ साइलों 5 एवं 6 में आरएलएसयुक्त इन बेल्ट कन्वेयर सिस्टम, मानिकपुर, बरौद ओसी एक्सपेन्शन में सीएचपी
साईडिंग के साथ साइलो, दीपका में मैकेनाइज्ड व्हार्फ वाल सिस्टम, भूमिगत खदानों जैसे- कुरजा, गायत्री, रेहर में कंटीन्यूअस माईनर, बटुरा हाईवाल माईन में हाईवाल तकनीक का नियोजन, खुली खदानों में सरफेस माईनर लगाये जाने पर भी तेजी से कार्य चल रहे हैं। कुसमुण्डा खुली खदान एवं खैरहा भूमिगत खदान को कुछ दिन पूर्व ही क्रमशः 40
मिलियन टन से ब-सजय़ाकर 50 मिलियन टन तथा 0.5 मिलियन टन से ब-सजय़कार 0.8 मिलियन टन उत्पादन करने हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। गेवरा खुली खदान हेतु पुनः 45 मिलियन टन से ब-सजय़कार 49 मिलियन टन प्रतिवर्ष की पर्यावरणीय स्वीकृति शीघ्र प्राप्त होना अपेक्षित है। कोयलांचल के दूरदराज के इलाकों में कोयले की -सजयुलाई और यात्री परिवहन की सुविधा के विस्तार के उद्धेश्य से बनाई गई एसईसीएल की अनुषंगी रेल काॅरीडोर कंपनियों में से ईस्ट रेल काॅरीडोर की खरसिया कोरिछापर सिंगल लाईन की कमीशनिंग का कार्य गत अक्टूबर में पूर हो गया है तथा इस परियोजना का पहला चरण सितंबर 2020 तक पूरा हो जाने की संभावना है। इसके पूर्व एसईसीएल प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. -हजया ने शहीद स्मारक एवं भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किए उपरांत ध्वजारोहण किए एवं सुरक्षा प्रहरियों की टुकड़ी द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली जिसका नेतृत्व श्री महमूद खान सुरक्षा उप निरीक्षक मुख्यालय बिलासपुर कर रहे थे। राष्ट्रीय गान डीएव्ही स्कूल के छात्र/छात्राओं ने प्रस्तुत किया उपरांत कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया। डाॅ. आर.एस. -हजया ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज ही के दिन हमें विश्व का सबसे बड़ा संविधान मिला इसलिए मैं बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर को शत-शत नमन करता हूॅं जिन्होंने हमें इतना बड़ा संविधान दिया है। इस संविधान में अधिकार और कर्तव्य हमें मिले हैं। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है इसका भी हमें ख्याल रखना चाहिए। भारत विश्व में सशक्त देश के रूप में बनने जा रहा है इसमें कोयला उद्योग की भी महति भूमिका है।
वसंत विहार खेल मैदान के मुख्य समारोह में मुख्य रूप से निदेशक (कार्मिक) डा. आर.एस.-हजया, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम,
निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, श्रद्धा महिला मण्डल, उपाध्यक्षा श्रीमती सुमन -हजया, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती शीनू निगम, श्रीमती पिंकी प्रसाद एसईसीएल संचालन समिति, कल्याण मण्डल व सुरक्षा समिति के पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमसंध प्रतिनिधिगण, स्कूली बच्चे उपस्थित थे। समारोह में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने अपने निदेशक मण्डल व श्रद्धा महिला मण्डल की पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से कबूतर एवं गुब्बारे आकाश में छोड़कर शांति का संदेश दिया। समारोह में डीएव्ही स्कूल, ड्रीमलैण्ड स्कूल, होली नर्सरी स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समारोह में डीएव्ही पब्लिक स्कूल वसंत विहार, भटगांव, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, दीपका, गेवरा, हसदेव, जमुना-कोतमा, कुसमुण्डा, कोरबा, केन्द्रीय कर्मशाला कोरबा, रायग-सजय़, सोहागपुर द्वोत्र द्वारा ’’स्वच्छ भारत अभियान’’, ’’पर्यावरण’’, ’’खान सुरक्षा’’, आदि वि-नवजयायों पर नयनाभिराम -हजयांकी प्रदर्शित किया गया जिसमें प्रथम-सोहोगपुर क्षेत्र, द्वितीय-जमुना कोतमा क्षेत्र, तृतीय-भटगांव क्षेत्र की -हजयाॅंकी रही। कार्यक्रम के अंत में म्युजिकल चेयर/पासिंग इन दी बाल व रस्सा-खींच प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, निदेशक मण्डल व श्रद्धा महिला मण्डल ने उत्तम पोशाक, शिक्षा, खेल, नवजयठ -हजयांकी, उत्तम कवायद दल, बहादुरी तथा अन्य क्षेत्रों में विशेष-नवजया उपलब्धि हेतु पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में उद्घोषणा नवजयाणा का दायित्व राजेश शर्मा वरि. वैय. सहा. एवं सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक एम.पी. जाॅंगड़े ने निभाया ।