अनूपपुर

पाॅंच दिवस के भीतर नहीं मिला न्याय तो कर लूंगी आत्महत्या-दुर्गेश नंदिनी

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। रविनगर निवासी दुर्गेश नंदिनी पति लाल देव प्रसाद साहू उम्र 58 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, कलेक्टर अनूपपुर महिला सशक्तिकरण जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहां है कि मेरे बेटे रोशन साहू उर्फ विजय को 24 जनवरी दोपहर 12 बजे के आसपास 8से10 लड़के जिसका नाम थाने की सूचना में दी गई है। सभी बीच चौराहे में आकर जान से मारने का प्रयास कर रहे थे तब मैं आकर अपने बेटे को अकेला देखकर बचाने गई तब सभी लड़के मुझे मारने लगे और जान से मारने का प्रयास किया और जब में रिपोर्ट लेकर थाने गई तो थाने के द्वारा पूरे मामले को सामान बता कर लीपापोती कर दिया गया और यदि आपके पत्र प्राप्ति के 5 दिवस के उपरांत मुझे उचित न्याय नहीं मिला एवं दोषियों को सजा नहीं मिला तो आपके कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लूंगी।

Related Articles

Back to top button