अनूपपुर

आजीवन सहयोग निधि हेतु प्रभारियों की हुई नियुक्ति

राजेश सिंह

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी  जिला कार्यालय  में  मंगलवार  11 फरवरी 2020 पं. दीनदयाल उपाध्याय  की पुण्यतिथि मनाई गई  साथी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने आजीवन सहयो निधि 2020 प्रारंभ किया और उपस्थित मंडल अध्यक्ष से चर्चा की। आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी अनिल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा अनूपपुर जिले को दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी जिम्मेदार पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में इस कार्य को पूरा करने के लिए लग जाएं जिससे समय पर लक्ष्य को पूरा किया जा सके। अनिल गुप्ता ने आजीवन सहयोग निधि के लिए प्रत्येक मंडल में प्रभारियों की नियुक्ति की है। जिसमें राजनगर सुरेश गौतम, बिजुरी पुरुषोत्तम सिंह, कोतमा ग्रामीण अभिषेक सिंह, कोतमा नगर मोहनी वर्मा, पसान अजय द्विवेदी, जैतहरी आनंद अग्रवाल, वेंकटनगर भारत सिंह, राजनगर ग्रामीण अखिलेश द्विवेदी, राजेंद्र ग्राम नरेंद्र मरावी, करपा नवल नायक, बेनीबारी अरुण चैकसे, अमरकंटक प्रभा पनारिया  फुनगा नवनीत सिंह, अनूपपुर नगर अभय पांडे, अनूपपुर ग्रामीण राज किशोर तिवारी को नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button