अनूपपुर

क्या छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार का अनलॉक 01 के नियमो का करेगी पालन ?

क्या छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार का अनलॉक 01 के नियमो का करेगी पालन ?

*क्या छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार का अनलॉक 01 के नियमो का करेगी पालन ?*
समर बहादुर सिंह

राजनगर lअनूपपुर -छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ क्षेत्र से अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्रों की रोजमर्रा की चीजें और स्वास्थ्य के सुविधाओ की पूर्ति मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र से ही होती है ,इतना ही नहीं कोयला खदान में काम करने वाले सैकड़ो श्रमिक और अधिकारी रोज एक राज्य से दूसरे राज्य को जाते और आते हैं जिन्हें कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ प्रशासन के द्वारा लाख डॉन के दौरान बहुत परेशान किया गया है तो क्या अब गृह मंत्रालय भारत सरकार के नए आदेश के तहत इन सभी को राहत मिल पाएंगी यह एक बड़ा प्रश्न है, सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा 30 मई को जारी आदेश के तहत एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है तो क्या इस आदेश का पालन छत्तीसगढ़ राज्य का कोरिया जिला प्रशासन करेगा ताकि कोयलांचल क्षेत्र,कोतमा ,जमुना , भालूमाडा , रामनगर,राजनगर बिजुरी,पौराधार सहित आस पास क्षेत्र के नागरिक मनेंद्रगढ़ में चिकित्सा संबंधी कार्यों एवं अनिवार्य कार्यों के लिए जा सकेंगे या कोरिया जिला प्रशासन का हिटलर शाही रवैया अभी भी जारी रहेगा, इस सम्बन्ध में स्पष्ट आदेश में है कि *बड़ी राहत लोगों के मूवमेंट पर अब रोक नहीं* राज्यों के बीच और राज्य के अंदर लोगों के मूवमेंट और सामान की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा इस तरह के मूवमेंट के लिए अलग से इजाजत लेने या ई पास के परमिशन की जरूरत नहीं होगी ।

Related Articles

Back to top button