छत्तीसगढ़

लायंस क्लब के सौजन्य से निःसंतान दम्पतियों की जांच शिविर

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

मनेन्‍द्रगढ। लायंस क्लब सिर्फ सामाजिक कार्यो से ही सरोकार नही रखता बल्कि समाज मे स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाने का भी निरंतर प्रयास करता है। मनेन्द्रगढ़ -इसी कड़ी में निःसन्तान दम्पतियों के मार्गदर्शन एवम सलाह के लिए निःशुल्क शिविर लायन्स क्लब आयोजित कर रही है। मध्य भारत के प्रख्यात फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ.पलक गावरी ( रायपुर) द्वारा निःसन्तान दम्पत्तियों के कारण और उसके निदान के लिए परामर्श करेंगी। डॉ.पलक गावरी पिछले 15 सालों से निःसन्तान दम्पत्तियों का इलाज कर रही है और हजारों दम्पत्तियों को सन्तान सुख प्राप्त करवा चुकी है।
लायंस क्लब मनेन्द्रगढ़ के तत्वाधान में 1 मार्च रविवार को स्व. चंदूलाल अग्रवाल स्मृति लायंस नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट मनेंद्रग्रह में डॉ.पलक गावरी द्वारा निःसन्तान दम्पतियों के लिए जांच एवम सलाह शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसमे बार बार विफल IUI /IVF , अंडाणु न बनना, शुक्राणु की कमी, एवं अन्य किसी कारण से सन्तान हीनता है उसका जांच एवम निदान के लिए उचित परामर्श निःशुल्क दिया जावेगा।
पंजीयन हेतु निम्न स्थानों व्यक्तियों से संपर्क किया जा सकता –
1- गोयल मेडिकल स्टोर 9301981010
2- रितेश इंटरप्राइजेज 7999426379
2- प्रकाश मेडिकल स्टोर 9425583515

Related Articles

Back to top button