छत्तीसगढ़

रोज हो रहा लाखो का जुआ संचालित* जुआ संचालक के साथ पुलिस का चोली दामन का साथ

 

*जांजगीर चांपा*- जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा का बड़ा जुआ पकडऩे पुलिस अब तक खामोश है। जबकि यहां हर रोज लाखों का जुआ संचालित हो रहा है।
ऐसा नही है कि पुलिस को इस अवैध कारोबार का जानकारी न हो बावजूद पुलिस यहां का जुआ पकडऩे आज तक तनिक रुचि भी नहीं ली।
गौरतलब है कि मुलमुला थानांतर्गत ग्राम नरियरा में तालाब के किनारे बड़ा जुआ चल रहा है। इतना ही नही पुलिस ने जुआ का संचालककर्ता से ताकड़ी सेटिंग की बात भी सामने आ रही है। इतना ही नही इसमें थाने के अन्य स्टॉप भी शामिल है।
दिलचस्प बात यह है कि जुआरियों की पुलिस से इतनी पकड़ है कि वह आज भी खुलेआम जुआ खिलवा रहा है।

यहाँ जुआ का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिस पर नकेल कसने पुलिस नाकाम है। बताया जा रहा है कि जुआरियों का पुलिस के साथ चोली दामन का साथ है। यही वजह है कि उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है।
बता दे कि जिले के साथ साथ अन्य जिले के बावनपरी प्रेमी यहाँ आते है और उनके लिए बाकायदा खाने से पीने तक का ब्यवस्था किया जाता है इतना ही नही सुबह से खेलते रात हो जाता है तो रुकने का भी सुविधा उपलब्ध कराया जाता है।
अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक पुलिस कुम्भकर्णी नींद से जगती है।

Related Articles

Back to top button