अनूपपुर

शास.महाविद्यालय संसदीय प्रक्रिया प्रशिक्षण के कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्टर@समर बहादुर सिहं

अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय राजनगर में संसदीय प्रक्रिया प्रशिक्षण, कार्यशाला एवं युवा सांसद का आयोजन किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा अधिकारी भारत सरकार डॉ.आर.आर.सिंह उपस्थित थे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ.परमानंद तिवारी ने की। जहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष राजनगर हरिशंकर दुबे विधायक प्रतिनिधि अशोक जेठानी, पंजाब नेशनल बैंक शाखा शहडोल के पूर्व प्रबंधक आर.के. साहा तथा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ.माया पारस एवं डॉ.तरूनम सरवत उपस्थित थे। युवा सांसद की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके पश्चात सभागार में उपस्थित छात्राओं द्वारा मंचन के माध्यम से जहां पर पूरा संसद भवन उपस्थित था। संसद की प्रक्रिया का मंचन एवं अवलोकन किया। जहां छात्र-छात्राएं संसद की पूरी प्रक्रिया से अवगत हुए। जिसमें राष्ट्रपति का आगमन ,राष्ट्रपति द्वारा संसद सदस्यों का शपथ ग्रहण एवं शपथ ग्रहण के पश्चात संसद के कार्यकाल जिसमें संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया भाषण एवं अन्य मंत्री द्वारा दिए गए। प्रस्ताव तथा विपक्ष के सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्न आदि शामिल थे। युवा संसद में छात्र-छात्राएं ने राष्ट्रपति से लेकर शिक्षा मंत्री एवं अन्य मंत्री के दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रश्न पूछे एवं प्रश्नों का जवाब भी लिया जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने कहा कि नौजवानों की दृष्टि से भारत सबसे बड़ा राष्ट्र है और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मतदान करने की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया। जिसका प्रमुख उद्देश्य यह था कि हमारे देश के युवा अधिक से अधिक संख्या में संसदीय प्रणाली में भाग ले एवं अपने देश का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाये। वही कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.परमानंद तिवारी ने कहा कि राजनगर का यह महाविद्यालय नया है जहां अभी कई समस्याएं हैं फिर भी समस्याओं को पार करते हुए महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा यहां पर जो प्रस्तुति दी है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ.माया पारस सहायक प्राध्यापक राय सिंह सोलंकी, हीरा सिंह गोंड़, गीता सिंह, रतन सेन, डॉ. लता सिंह सहित दिनेश चतुर्वेदी, दीपक सिंह, अश्वनी यादव, दीपक कनौजिया, विकास पनिका सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button