छत्तीसगढ़

मदद ऐसे भी: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पिला रहे है पानी, दिख रहा मानवता

रिपोर्टर@भानू प्रताप साहू

बलौदाबाजार/कसडोल। कोरोना वायरस के लॉक डाउन के दौरान कसडोल क्षेत्र के कई सामाजिक संगठन भोजन उपलब्ध करा रहा है तो कोई राशन सामग्री। वहीं, कसडोल के कैलाश इलेक्ट्रिकल के संचालक और सर्वेश्वरी समूह के सदस्य शंकर तलरेजा की ओर से अतिआवश्यक सेवाओं में तैनात पुलिस कर्मचारियों को अपने दुकान के सामने ठंडा पानी, पंखा, सेनेटाइजर, कुर्सी और चार्जर की सुविधा उपलब्ध कराकर मानवता का परिचय दे रहे है। गौरतलब है कि श्री तलरेजा द्वारा समय समय पर प्राकृतिक आपदा आने पर जनहित के मुद्दों सहित अन्य कार्यो पर पहल की जाती है, जिसके कारण अब श्री तलरेजा द्वारा उपलब्ध कराए गए व्यवस्था के लिए नगर भर में खूब सराहना हो रही है। वही  तलरेजा ने आमजनों से अपील किया कि कोई भी घर से न निकले, शासन के नियमों का कड़ाई से पालन करें, जिससे कोई भी व्यक्ति इस महामारी के चपेट में न आ सकें। साथ ही श्री तलरेजा ने व्यापारी बंधुओं से अपील किया है कि इस विपदा पर सभी दुकानदार निर्धारित मूल्यों पर ही समान की बिक्री करें। साथ ही किसी तरह की कालाबाजारी न हो इसके लिए प्रशासन सहित पुलिस विभाग से समस्त दुकानों का निरीक्षण समय-समय पर करने का आग्रह किया है।
बुजुर्ग महिला को पहुँचाया घर
रविवार को कसडोल से अपने गांव चिचिरदा के लिए पैदल निकली बुजुर्ग महिला चैती बाई केवट पुराने पेट्रोल पंप के समीप भूख प्यास से तड़प रही थी तभी कसडोल विकासखंड के एबीईओ राधेश्याम चौहान की नजर जब उक्त अधेड़ महिला पर पड़ी तो श्री चौहान ने मानवता का परिचय देते हुये उन्हे पहले तो खाना खिलाया जब उक्त महिला ने खाना खा लिया तो श्री चौहान ने अपने कार से स्वयं चिचिरदा छोडने गये भी चले गए। वही मीडिया से चर्चा पर श्री चौहान ने कहा कि इस समय हमे हर एक पीड़ित असहाय लोगो की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। तभी हम इस महामारी पर विजय पा सकते है।
इस विपदा पर भी थोक पर समान उपलब्ध
कोरोना के कारण पूरे नगर में कुछ किराना दुकान ही खुल रहें है, जिसमे दुकानदारों द्वारा इस विपदा के मौके का फायदा उठाते हुये राशन के सामानों को दोगुना दरों पर बेचा जा रहा है। लेकिन वही नगर के जायसवाल किराना दुकान के संचालक यशवंत जायसवाल द्वारा इस विपदा पर भी उचित दरों पर समान उपलब्ध कराया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि जबसे श्री जायसवाल ने दुकान का शुभारंभ किया है तबसे लोगो को थोक एवं उचित दरों पर समान मिल रहा है। साथ ही श्री जयसवाल द्वारा सोशल डिस्टेंस का भी पालन कराते हुए ग्राहकों को समान दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button