संतोष चौरसिया
*सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन*
*मामला एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र का*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा जारी कोरोनावायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने का निर्देश जारी किया गया है जिसे जमुना कोतमा क्षेत्र में पालन नहीं किया जा रहा है बरतराई भूमिगत खदान मे कर्म चारियों के आने ,जाने हेतु जो बस चल रहीं थी उसे हटा कर बच्चों वाली स्कूल बस चल रही हैं। जो 52 सीटर न हो कर 35 सीटर बस है जिससे बस मे आने जाने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार सोशल डिसटेन्श का पालन नही हो रहा है। जो बहुत घातक साबित हो सकता हैं कृपया प्रशासन व कालरी प्रबंधन ध्यान द़ें । जिससे भारत सरकार द्वारा घोषित लाँक डाउन सफल हो।