संतोष शर्मा चंद्रेश मिश्रा
*आज लागू रहेगा पूरे शहडोल जिले में कर्फ्यू घरों में रहकर लोक प्रशासन का करे सहयोग पुलिस अधीक्षक*
संतोष शर्मा व चंद्रेश मिश्रा
धनपुरी-कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में हजारों लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं कोरोनावायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत देश में लॉक डाउन लागू कर रखा है इसी लॉक डाउन के अंतर्गत जारी गाइडलाइन के नियमों का सत प्रतिशत पालन करवाने के लिए जिला प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा है जिला कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने आज दिन रविवार तारीख 5 अप्रैल 2020 को पूरे शहडोल जिले में कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने प्रतिनिधि को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए आज जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा दिन रविवार के लिए पूरे शहडोल जिले में कर्फ्यू लागू किया है इस दौरान शनिवार को शाम 5 बजे बंद हुई समस्त दुकान जिन्हें लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए खुलने की छूट थी वह सभी अब सोमवार के दिन 12 बजे ही खुलेंगी सड़क पर किसी भी प्रकार से आम नागरिकों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी दोपहिया चार पहिया वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे इस कर्फ्यू के दौरान दवा दुकानों अस्पतालों को छूट होगी ओरिएंट पेपर मिल रिलायंस अल्ट्राटेक एवं एसईसीएल सोहागपुर कर्फ्यू मुक्त रहेंगे कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलना वालों पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस सबसे अधिक आसान और कारगर उपाय हैं कोरोना वायरस का प्रभाव अभी तक शहडोल जिले में नहीं आ पाया है जिला प्रशासन लगातार लॉक डाउन के नियमों का शत प्रतिशत पालन करवाने का प्रयास कर रहा है
कप्तान ने की लोगों से घरों में रहने की अपील-कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव से जिले की जनता को बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला के नेतृत्व में पूरे जिले की पुलिस की दिन रात मेहनत कर रही है मुसीबत मे फंसे हुए गरीब मजदूरों को हर संभव मदद उपलब्ध करवा रही है जिले के पुलिस कप्तान सत्येंद्र शुक्ला ने शहडोल जिले के समस्त नागरिकों से कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहने की अपील की है लॉक डाउन के दौरान आप सभी अपने घरों में रहकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएं अनावश्यक बाहर ना निकले और अपने घर के सदस्यों को भी घर में रहने की सलाह दे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में हम तभी जीत सकते हैं जब प्रत्येक नागरिक प्रशासन का पूरी इमानदारी से सहयोग करेगा यह सब निर्णय आज जो प्रशासन वर्तमान स्थिति को देखते हुए ले रहा है वह सब सिर्फ और सिर्फ आप सभी की भलाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए हैं शहडोल जिले में कर्फ्यू का सत प्रतिशत इमानदारी से पालन करके समस्त जिला वासियों को मिशाल पेश करनी चाहिए