अनूपपुर

कोल ट्रांसपोर्ट मे लगी हाईवा को पुलिस ने किया जप्त, प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी की भूमिका संदिग्ध

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के विभिन्न खदानों से कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने का कार्य जे.एच. कंपनी को दिया गया है जहां आज ट्रांसपोर्ट कंपनी के ड्राइवर द्वारा ही कोयला चोरी करने का मामला सामने आया है और यह खेल कब से चल रहा था यह जांच का विषय है और जानकारों की माने तो कंपनी का सेल विभाग एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी दोनों मिलकर मामले को रफा-दफा करने में लगी है जो जांच का विषय है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जे. एच. ट्रांसपोर्ट की ट्रक क्रमांक सीजी 12 यस 5963 जो हल्दीबाड़ी खदान से राजनगर सीएचपी के लिए निकलती है जहां राजनगर आरओ बूम बैरियर में 28 फरवरी की रात्रि 9:21 पर एंट्री करती है जिस समय ट्रक में ट्रक सहित कुल कोयले का वजन 43.330 टन था जिसे ड्राइवर द्वारा अंदर जाकर निर्धारित बैंकर में मात्र लगभग 12 टन कोयला डंपर शेष कोयले को बेचने की फिराक में लेकर बूम बैरियर से बाहर निकल गया जिसे बैरियर में पदस्थ क्लर्क पवन कुमार एवं लाल दास ने सीसीटीवी कैमरे में देखा एवं आगे जाकर उक्त ट्रक ड्राइवर को रुकवा कर जब जांच की तो ट्रक में लोड कोयला पूरा अन लोड करना नहीं पाया गया जिसकी सूचना तत्काल सुरक्षा प्रहरी एवं साइडिंग इंचार्ज को दिया गया जिनके द्वारा तत्काल आकर मामले की जांच की गई जहां 17.520 टन कोयला ट्रक में ही पाया गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने पहुंचकर उक्त वाहन को जप्त कर थाने लाकर खड़ा कराया एवं उस मामले में ड्राइवर अजय राठौर पिता द्वारका प्रसाद राठौर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 406 407 414 खान अधिनियम की धारा 4/14 के तहत कार्रवाई की गई। इस संबंध में क्षेत्रीय सेल्स प्रबंधक हसदेव क्षेत्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस को जानकारी दे दी गई है पुलिस जो भी रिपोर्ट देगी उसके अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button