छत्तीसगढ़

कांग्रेसी नेता विमल ने एक लाख तेरह हजार रुपये पीएम और मुख्यमंत्री कोष में दिया, आमजनों से प्रशासन के नियमों का पालन करने का अपील किया

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। विश्वभर में फैले नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां एक तरफ पूरा विश्व और देश संकट में है तो वहीं आपदा की इस घड़ी में संकट से निपटने के लिए जनप्रतिनिधि भी अब सामने आ रहे हैं, उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में नोबल कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लोगों में 09 स्वास्थ्य होकर अब प्रदेश में केवल 01 ही मरीज का इलाज एम्स में चल रहा है, जोकि प्रदेश के लिए अभी राहत की खबर है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन रहने वाला ऐसे रोज कमाने और रोज खाने वाले लोगों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो चुकी है, बलौदाबाजार जिले की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नेता एवं गो ग्रीन फाउंडेशन के संस्थापक विमल साहू ने कोरोना वायरस से प्रभावितों के लिये फाउंडेशन की तरफ़ से 11000 रुपये एवं स्वयं 51000-51000 रुपये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कोष में सहयोग के रूप में राशि जमा कराया हैं, श्री साहू ने जिलेभर के हर नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सरकार की सख्ती लॉक डाउन का पालन करे ,घर से बाहर ना निकले, जन जागरूकता से ही इस माहमारी को रोक सकते है साथ ही प्रशासन का सहयोग करने की अपील क्षेत्र की जनता से की है।

Related Articles

Back to top button