अनूपपुर

लॉकडाउन एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करते 03 व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही

रिपोर्टर@मनोज सिंह

राजनगर। थाना रामनगर में कोविड-19 की रोकथाम हेतु चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन एवं
जिला दण्डाधिकारी जिला अनूपपुर द्वारा धारा 144 सीआरपीसी आदेश लगा होने के दौरान आज दिनांक 13.04.2020 को लॉकडाउन एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करते पाये जाने पर आरोपी 01-रमेश चंद्र साहू पिता कालूराम साहू उम्र 59 वर्ष निवासी क्वा.नं. 151 सुभाषनगर राजनगर को काली मंदिर तिराहा न्यू-राजनगर में मोटर सायकल क्रं.एमपी 65 एम 0906 से, राकेश कुमार अगरिया पिता मन्नालाल अगरिया उम्र 30 वर्ष निवासी इन्द्रानगर राजनगर जो काली मंदिर तिराहा न्यू-राजनगर पर मो.सा. क्रं. एमपी 65 एमए 4418 से एवं मिथलेश दास चैधरी पिता सियाशरण चैधरी उम्र 28 वर्ष निवासी सेमरा जो काली मंदिर तिराहा न्यूू-राजनगर पर मो.सा.क्र. एमपी 48 एमसी 3341 से बिना किसी वैध कारण के घूमते पाये जाने पर धारा 188 ताहि. के तहत कार्यवाही की जाकर मो.सा.जप्त कर गिरफ्तारी की गई है। इस प्रकार कुल 03 व्यक्तियों के विरूद्ध लॉकडाउन एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करते पाये जाने पर धारा 188 ता.हि. के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही जिला दण्डाघधिकारी अनूपपुर के आदेश के पालन में एवं पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी. बी.एन. प्रजापति, सउनि पुष्पाज सिंह, संजीव त्रिपाठी, अमित पटेल, विनोद मरावी, 262 रिंकू गोले द्वारा कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button