राजेन्द्रग्राम। तहसील पुष्पराजगढ़ से 40 किलोमिटर दूर थाना करन पठार अन्तर्गत ग्राम पंचायत कछरा टोला के ग्राम पीपरटोला में 17 अप्रैल 2020 को रीतेश सिंह उम्र 06 वर्ष पिता नन्नू सिंह गोंड़ निवासी पीपरटोला सुबह लगभग 8.30 बजे अपने घर से बिना किसी को बताए अपने चाचा के छोटी बच्ची के साथ गांव के बड़े तालाब में नहाने के लिए गए थे। वहीं अपने कपडे़ उतार कर तलाब में नहाने अन्दर घुस गए। वहीं खाई होने से बच्चे की पैर फिसल जाने से पानी में डूब गया, जब लड़का पानी से बाहर नहीं निकलने लगी तो बच्ची डर कर अपने घर जा पहुंची और वह बहुत डरी हुई थी, तब घबराकर उसके मां-बाप उससे पूंछने लगे, लेकिन बच्ची डर से बोल नहीं पाई, तब बच्चे के मां-बाप अपने अगल-बगल पूंछतांछ कर पता लगाए, लेकिन कही पता नहीं चला फिर तालाब गए तो उसके कपडे़ उतरे रहे, उसी से पहचानकर पानी अंदर डूबकर खोजा गया तो बच्चे पानी में ही डुबी रही पानी से बाहर निकालकर देखा गया तो बच्चा का मौके पर ही मौत हो चुका था। वहीं परिजनो द्वारा थाना करनपठार को तालाब में डूबने से बच्चे की मौत होने की सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही थाना-करनपठार के पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची और पूंछतांछ कर जांच विवेचना किया गया तथा मौका में पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्डम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनीबारी भेजा गया, जहां डांक्टरो द्वारा पोस्टमार्डम कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है।