
अनूपपुर। जिले के अग्रणी महाविद्यालय शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में वार्षिक एवं स्नेह सम्मेलन 13 फरवरी को आर.बी.प्रजापति कमिश्नर शहडोल संभाग के मुख्य आतिथ्य में तथा चंद्रमोहन ठाकुर कलेक्टर जिला अनूपपुर की अध्यक्षता में एवं डाॅ. आर.आर.सिंह जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर, रामखेलावन राठौर अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एवं आह्वान डाॅ. परमानंद तिवारी प्राचार्य शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर एवं अजय यादव अध्यक्ष जनभागिदारी समिति द्वारा किया गया। सर्व प्रथम वीणा पाणिनी माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो के कर कमलो द्वारा किया गया। तत्पश्चात् अतिथियो का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं माल्यार्पण कर महाविद्यालय परिवार की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के उपरान्त कार्यक्रम की रूप रेखा एवं स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.परमानंद तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.बी.प्रजापति कमिश्नर शहडोल संभाग द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चंद्रमोहन ठाकुर कलेक्टर जिला अनूपपुर ने अपने वक्तव्य में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में डाॅ. आर.आर.सिंह, रामखेलावन राठौर, अजय यादव ने भी संबोधित किया। सभी विशिष्ट अतिथियों ने भी इसी बात पर एकमत से अपनी राय रखी कि विद्यार्जन के साथ-साथ सभी विद्यार्थी अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। अपने वक्तव्य में सभी ने देश एवं समाज के कई नामी हस्तियों के उदाहरण भी पेश किए। इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एकल एवं सामूहिक गान और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम उपरांत पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.परमानंद तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डाॅ. जे.के.संत, डाॅ. पीएस मलैया, डाॅ. आकांक्षा राठौर, अजय राज सिंह राठौर, डाॅ. विवेक सिंह बागरी, डाॅ. गीतेश्वरी पाण्डेय, विनोद कोल, पूनम धांडे, संगीता बांसरानी, ज्ञानेद्र पाण्डेय, कमलेश चावले, आर.पी.भारिया, जिले के चारों विकास खण्डो के महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित हुए।