अनूपपुर

झगराखाण्ड पुलिस नें पेश की मानवता का मिशाल

झगराखाण्ड पुलिस नें पेश की मानवता का मिशाल

झगराखाण्ड पुलिस नें पेश की मानवता का मिशाल

समर बहादुर सिंह
राजनगर कालरी lउतरप्रदेश में फँसे कई राज्यों के मजदूरों को गंतब्य तक छोड कर वापस आ रही बस को कोरिया जिले के घुटरीटोला बैरियर पर रोक की गयी पूछताछ उतरप्रदेश बनारस से राज्य शाषन के आदेश पर कई राज्यों के फंसे लोगों को छोड वापस बनारस जा रही थी यह बस मध्यप्रदेश छत्तीसगढ सीमा पर पहुंचते ही सीमा पर तैनात कोरिया पुलिस के जवानो नें बस को रोक किया गया जाँच बस में दो चालक एक क्लिनर के साथ यु.पी पुलिस का एक जवान सवार था बस के स्टाफ चौबीस घंटे से भूखे प्यासे चारो बस स्टाफ सफर कर रहे थे घुटरीटोला बार्डर पर तैनात झगराखाण्ड पुलिस ने बस की सभी कागजात का जाँच के उपरांत बस में सवार सभी स्टाफों को भर पेट भोजन कराया चौबिस घंटे भूखे प्यासे सफर करनें वाले बस के स्टाफ नें सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों प्रशंसा भी की। बस में ड्यूटी पर तैनात यू.पी पुलिस के जवान ने कहा कोरिया पुलिस बहुत ही अच्छा है।
भोजन करानें के उपरांत झगराखाण्ड थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन नें किया बस को बनारस के लिये रवाना किया।झगराखाण्ड पुलिस की इस मानवता ने कायम किया एक मिशाल

*बार्डर पर तैनात झगराखाण्ड पुलिस के साथ अन्य बल लाकडाउन का सख्ती से पालन करानें के साथ दे रहें इंशानियत का परिचय*

Related Articles

Back to top button