अनूपपुर

 विद्युत समस्या निवारण शिविर में 339 प्रकरणो का हुआ त्‍वरित निराकरण

रिपोर्टर@संजीत सोनवानी

अनूपपुर। आपकी सरकार आपके द्वारा के तहत विद्युत विभाग कोतमा के द्वारा 10 अक्टूबर को बस स्टैंड के पास केन्द्र स्कूल परिसर मे विद्युत समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक कोतमा, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता अनूपपुर, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता की उपास्थिति मे विद्युत उपभोक्ताओ की समस्याओ को सुनते हुए उनका निराकरण किया गया। शिविर मे बिल सुधार के 511 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 339 प्रकरणो को मौके पर सुलझा दिया गया साथ ही 171 आवदेनो का पंजीयन कर जाॅच उपंरात नियमाुनसार सुधार हेतु लिया गया। साथ ही मीटर खराबी, ट्रांसफार्मर सुधार सहित अन्य विदयुत समस्याओ का निराकरण किया गया।

Related Articles

Back to top button