अनूपपुर

पसान में 326 लोगो को लगा कोविड टीका

अनूपपुर। जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग एवं जिला टीकाकरण अधिकारी के दिशा निर्देश पर कोतमा खंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन पर पसान नगर पालिका अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जमुना कॉलरी एवं भालूमाडॉ एसईसीएल हाई स्कूल में कोविड टीका करण किया जा रहा है। जहां दिनांक 2 अगस्त को कुल 326 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया हायर सेकेंडरी स्कूल जमुना कॉलरी में 109 लोगों का टीकाकरण किया गया वहीं भालूमाडॉ हाई स्कूल में 217 लोगो को टीकाकरण किया गया। पिछले लगभग 10 दिनों से टीकाकरण में कुछ कमी देखने को मिल रही है जिसका मुख्य कारण खेती किसानी में लगे किसान एवं मजदूरों का होना है पिछले 1 सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से किसान वर्ग मजदूर वर्ग अपने खेती के कार्य में व्यस्त हैं और वे लोग अभी टीकाकरण नहीं करा पा रहे वही देखने में आया है कि कुछ शहरी क्षेत्रों में भी आज भी पढ़े लिखे और समझदार लोग भी वैक्सीन ना लगवाने का बहाना करते नजर आ रहे हैं जबकि देखने में आया है कि टीकाकरण के लिए सबसे गरीब वर्ग के लोग जिनमें बुजुर्ग महिलाएं वृद्ध उन्होंने भीड़ के चिंता ना करते हुए सुबह से लेकर शाम तक खड़े होकर अपना टीकाकरण कराए हैं। जबकि टीकाकरण के लिए अनूपपुर कलेक्टर द्वारा सघन टीकाकरण अभियान के लिए बैठक कर दिशा निर्देश संबंधित विभागों को जारी किया गया है उसके बाद भी ऐसा लग रहा है कि सभी लोग केवल आदेश तक ही सीमित है उसका परिपालन जमीनी स्तर पर नहीं हो पा रहा। नगर के वार्डों की बात की जाए तो कुछ वार्डों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को छोड़कर कोई भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने सामने नहीं आ सके हैं वही कुछ वार्डों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ऐसे भी हैं जो केवल टीकाकरण केंद्र में आकर नाम मात्र का खानापूर्ति कर रहे हैं। वहीं जिला मुख्यालय द्वारा जिन विभागों के जिम्मेदारों को टीकाकरण के लिए जिम्मेदारी दी गई है वह लोग भी कहीं नजर नहीं आ रहे। टीकाकरण केंद्रों में टीकाकारण के प्रारंभ से लगे समाजसेवी वॉलिंटियर्स आज भी टीकाकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं सत्र के आयोजन से लेकर सत्र के दिन की जानकारी देना लोगों को बताना टीकाकरण के लिए प्रचार प्रसार करना लोगों को जागरूक करना आज भी यह बड़ी जिम्मेदारी टीकाकरण वॉलिंटियर्स निभाते चले आ रहे हैं और प्रतिदिन टीकाकरण केंद्रों में अपनी सेवा देने के साथ-साथ लोगों को टीकाकरण के लिए केंद्र तक लाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं यदि टीकाकरण वॉलिंटियर्स की तरह संबंधित विभाग के लोग भी थोड़ी सी जिम्मेदारी निभाए तो हो सकता है कि जिले में टीकाकरण का ग्राफ एक बार पुनः तेजी से बढ़ सकता है साथ ही साथ टीकाकरण केंद्रों में प्रारंभ में तो जिला प्रशासन केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंच रहे थे लेकिन अब जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण केंद्रों में ना जाना भी टीकाकरण के काम में लगे लोगों का रुझान कम होना कारण बन रहा है।

 

 

Related Articles

Back to top button