अनूपपुर

छत्तीसगढ़ से आए हुए दो व्यक्तियों को पुलिस प्रशासन ने भेजा कोरम टाइम

रिपोर्टर@मनोज सिंह

राजनगर। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में लाक डाउन का पालन न करते हुए छत्तीसगढ़ मरवाही से आकर राजनगर के इंदिरा नगर कॉलोनी क्वार्टर नंबर 50मैं गंगाराम पिता दिलबहार उम्र 21 वर्ष एवं क्वार्टर नंबर 51 में कृत्य कुमार पिता कृष्णदास उम्र 41 वर्ष निवास कर रहे थे उन दोनो को 14 दिनों के लिए कोरम टाइम में राजनगर बस स्टैंड स्थित विद्यालय में रखा गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों व्यक्ति हसदेव क्षेत्र के जेकेडी उप क्षेत्र के हल्दीबाड़ी खदान में ठेका मजदूर के रूप में कार्य कर रहे थे अभी 2 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ से आकर ड्यूटी ज्वाइन किए थे जोकि खान प्रबंधक को भी इस बात की भनक नहीं लगी कोतमा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (sdm)अमन मिश्रा साहब ने नाराजगी व्यक्त किया है कि कोई भी कोयला कामगार बाहर से आता है तो कोयला प्रबंधन उसकी जाँच कराकर ही डियूटी पर रखे इन दोनों के निवास स्थान इंदिरा नगर में रामनगर थाना प्रभारी बीएन प्रजापति अपनी टीम के एएसआई पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक विपिन राय, संजीव त्रिपाठी एवं गोले के साथ एम्‍बुलेंस लेकर पहुंचे और वहां से दोनों व्यक्तियों को एंबुलेंस में बैठाकर सीधे कोरम टाइम के लिए विद्यालय परिसर में पहुंचाएं साथ ही थाना प्रभारी ने सभी निवासियों से आह्वान किए हैं कि कोई भी व्यक्ति जिले के बाहर से या राज्य के बाहर से आता हो तो तत्काल इसकी सूचना थाने में दी जाए ताकि उनको कोरम टाइम के लिए भेजा जाए।

Related Articles

Back to top button