अनूपपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला अनूपपुर द्वारा जिला बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महाकौशल प्रान्त की प्रान्त सह मंत्री सुश्री अंकिता विश्वकर्मा का प्रवास हुआ। जिसमें मुख्य विषय जलियावाला बाग शोभा यात्रा यह मिट्टी बलिदान की संदेश यात्रा 9 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक पूरे महाकौशल प्रान्त कटनी से प्रारंभ हो कर उमरिया, शहडोल,अनुपपुर होते हुए डिंडोरी,जबलपुर में समापन किया जाएगा। इसमें जिले के जमुना कोतमा कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। जिसमें सह मंत्री अंकिता विश्वकर्मा के द्वारा बताया गया कि 13 अप्रैल 1919 को दिल को दहलाने वाली पंजाब प्रान्त के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के निकट जलियाँवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 (बैसाखी के दिन) हुआ था। रौलेट एक्ट का विरोध करने के लिए एक सभा हो रही थी, जिसमें जनरल डायर नामक एक अँग्रेज ऑफिसर ने आकार उस सभा में उपस्थित भीड़ पर गोलियाँ चलवा दीं। जिसमें 400 से अधिक व्यक्ति मरे और दो हजार से अधिक घायल हुए। जिनमें से 337 पुरुष, 41 नाबालिग लड़के और एक 6 सप्ताह का बच्चा था। जिला सह संयोजक नीतीश सिंह के द्वारा जलियाँवालाबाग यात्रा का प्रारूप बताते हुए कहा संदेश यात्रा द्वारा अनूपपुर जिले के तीन इकाईयो अनूपपुर, जमुना, कोतमा से होकर यात्रा निकलेंगी। जिसमे अनूपपुर, कोतमा के विद्यालयों एवं महाविद्यालयो, नगर भ्रमण, खुला मंच के द्वारा समाज, विद्यार्थी सभी को जलियाँवाला बाग की मिट्टी के दर्शन एवं संदेश देते हुए आगे बढ़ेगी। बैठक के समापन के जिले के सभी कार्यकर्ताओं को संदेश यात्रा की जिम्मेदारी दी गई, जिले की कई व्यवस्था की सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह एवं पूरी ऊर्जा के साथ अपनी जिम्मेदारी संभालने की बात की गई।जिसमें प्रान्त सह मंत्री अंकिता विश्वकर्मा,जिला सह संयोजक नीतीश सिंह, प्रांत कार्यकरिणी सदस्य सर्वजीत सिंह(गोलू सरदार) पुष्पेंद्र तिवारी, भोले गौतम, कीर्ति राज जैन, रवि सोनी, सौरभ पांडेय, गणेश गोंड़, राहुल कुशवाहा, आदर्श केशरवानी, प्रवीण केशरवानी, बिट्टू विश्वकर्मा, भावेश गौतम, रोहित तिवारी, शिवम गुप्ता, अंकित, चंद्रा, राहुल सिंह, संदीप राठौर, रचना पोद्दार, आकांशा कुशवाहा, काजल सोनी, अंजली कुशवाहा एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।