
अनूपपुर। तुलसी महाविद्यालय के परिसर के सामने विश्व अखिल भारतीय चुनाव संघ दिल्ली के चुनाव में जीत होने पर पटाखे फोड़कर एवं मिठाई खिलाकर महाविद्यालय में उत्सव मनाया गया। अभाविप के जिला संयोजक आसुतोष तिवारी ने हर्ष जताते हुए कहा कि इस शानदार एवं ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है एवं तीनो पद पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहसचिव विजय प्राप्त हुई है। इस कार्यक्रम में नीलमणि पटेल, विवेक, रवि पटेल, शिवम पटेल, आशीष नामदेव, मानस गौतम, रवि प्रजापति, शिवचन्द्र प्रजापति, दीपक कहार सहित अन्य कार्यकर्ताएं मौजूद रहे।