छत्तीसगढ़

विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर हिंदी अनुवादित कुरान शरीफ भेंट किया, महंत ने रमजान की मुबारकबाद दी

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत से उनके रायपुर स्थित निवास स्थल पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के पूर्व महासचिव अब्दुल हैदर ने मिलकर मौलाना नौमान रजा खान द्वारा हिंदी में अनुवादित कुरान शरीफ को भेट स्वरूप दिया गया। वही इस अवसर पर श्री महंत ने अब्दुल हैदर एंव समस्त मुस्लिम समाज के लोगो को विधानसभा अध्यक्ष ने रमजान शरीफ की मुबारकबाद दी। मुलाकात के दौरान श्री हैदर ने बलौदाबाजार में कोरोना महामारी के संदर्भ में जिले की स्थिति के बारे में विधानसभा अध्यक्ष को विस्तृत से जानकारी दी। और यहाँ कोरोना फाइटर्स के रूप में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ विभाग की सराहना करते हुऐ इनकी बेबाक मुस्तैदी से जिले में कोरोना महामारी अभी तक नही पहुँचने की जानकारी दी गई। इसके अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के जरूरत मंदो को परोसी गई भोजन और राशन सामग्री सहित देश के विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने हेतु जो प्रशासनिक अधिकारी और पार्टी के कार्यकर्ता प्रयासों की जानकारी मुहैया कराया गया।

Related Articles

Back to top button