अनूपपुर

एसईसीएल वसंत क्लब में श्रद्धा महिला मण्डल ने शरद सतरंगी मेले का किया गया आयोजन

रिपोर्टर@राजेश सिंह

बिलासपुर। एसईसीएल वसंत विहार स्थित वसंत क्लब में 16 नवम्बर को श्रद्धा महिला मण्डल ने शरद सतरंगी मेले का आयोजन किया। इस मेले में साड़ी, रूचिकर व्यंजनों, चाय, आभूषणों, जायका मसालों आदि के साथ अनेक मनोरंजक स्टाल लगाये गए थे। शरद सतरंगी मेले का उद्घाटन श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पिता पण्डा, उपाध्यक्षा श्रीमती सुमन झा, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती शीनू निगम, श्रीमती पिंकी प्रसाद के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पिता पण्डा ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रद्धा महिला मण्डल निरंतर जनहित के कार्यों में अपना सक्रिय योगदान देता रहा है। हमारे किए गए कार्यों के सकारात्मक परिणाम साफ देखने के लिए मिलते हैं। इन कार्यों के माध्यम से महिला मण्डल की सभी बहनें सामाजिक सरोकार का दायित्व भी निभाती हैं। उन्होंने शरद सतरंगी मेले के आयोजन हेतु सभी सदस्यों को बधाई देते हुए बताया कि इस मेले से अर्जित आय का उपयोग कल्याण कार्यों में किया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल की सचिव श्रीमती इंदु गौर, सहसचिव श्रीमती सरोजा नायक, श्रीमती आभा रंजन, श्रीमती रीना आजाद, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनिता राव व अन्य सम्मानित सदस्याएं उपस्थित रहीं। मेले में लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर मेले का लुफ्त उठाया।

Related Articles

Back to top button