अनूपपुर

थाना करनपठार में शान्ति समित की बैठक हुई सम्पन्न

रिपोर्टर@संजीत कुमार सोनवानी

राजेन्द्रग्राम। गत दिन थाना करन पठार में थाना प्रभारी एस.एस.परस्ते एवं नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी के उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया। जिसमें फरहदा, मेडियाराश के वरिष्ठ व्यक्ति एवं बेनिबारी व रनई कापा के सरपंच एवं वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे, जिन्हें मुस्लिम इजुल फितर का त्यौहार आगामी 25.05.2020 को शांति पूर्वक मनाया जाए वह घर से ही नमाज अदा करने की समझाइश दी गई।

Related Articles

Back to top button