अनूपपुर
स्वच्छता अभियान को लग रहा पलीता, कचरादान न होने से सड़क पर कचरे का ढेर
रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा

अनूपपुर। नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 09 व 12 के मध्य कचरो का अंबार लगा हुआ है वार्ड में कचरा दान न होने के कारण वार्ड वासी अपने घरो के कचरो को खुले सड़क पर फेंक देते है और कचरा एकत्रित होकर सड़ रहा है सड़ांध के कारण वार्डवासियों को जीना दुभर हो रहा है। एक ओर नगर परिषद द्वारा स्वच्छता के प्रति वाॅल राइटिंग, नुक्कड़ सभा सहित अन्य आयोजन करती है,लेकिन दूसरी ओर वार्ड में कचरो का अंबार लगा हुआ है। साफ-सफाई के लिए वार्ड के पार्षदो द्वारा भी किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे वार्डवासियों में जनप्रतिनिधियों के प्रति असंतोष भी देखा जा रहा है।