अनूपपुर

मजदूर विरोधी नीति को लेकर श्रम संघ ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक के कार्यालय में किये धरना प्रदर्शन

श्रम कानून के परिवर्तन के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपे ज्ञापन

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। केंद्र सरकार द्वारा अपनाई जा रही मजदूर विरोधी नीति को लेकर कोयला क्षेत्र में काम करने वाले समस्त श्रम संघ द्वारा संयुक्त मोर्चा के बैनर तले इसमें बीएमएस एचएमएस एटक इंटक सीटू शामिल है। 10 जून को क्षेत्रीय महाप्रबंधक के कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाना था जिसके तहत हसदेव क्षेत्र के समस्त यूनियन द्वारा 10 जून को भगत सिंह चैक पर सुबह से धरना प्रदर्शन शाम 5 बजे राजनगर क्षेत्रीय कार्यालय मंे उपस्थित होकर उप क्षेत्रीय प्रबंधक मिराज अहमद को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मजदूर यूनियनों की प्रमुख मांगे कमर्शियल माइनिंग को बंद करना निजीकरण पर रोक लगाना 11 जून को होने वाले 50 कोल ब्लॉकों को निजी हाथों से रोकना श्रम कानून में परिवर्तन सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से पृथक करना आदि मांगों को लेकर श्रम संघ द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर एटक के क्षेत्रीय महामंत्री कामरेड कन्हैया सिंह, एसएमएस केंद्रीय अध्यक्ष असरार अहमद सिद्धकी, बीएमएस से कंपनी कल्याण समिति के सदस्य राजेश सिंह परिहार, क्षेत्रीय महामंत्री आनंद प्रसाद सिंह, अध्यक्ष रमाकांत तिवारी, इंटक के महामंत्री जेपी श्रीवास्तव सीटू से रामू यादव अशोक दुबे, एच.एन.पांडे, राम शिरोमणि मिश्रा, अशोक माली, जसवीर सिंह, बघेला सिंह, मनमोहन पांडे, मनोज श्रीवास्तव, दारा सिंह, राजेंद्र गुप्ता, जसवीर सिंह, विजय सिंह सहित काफी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close