*कोतमा के जंगलों में हर रोज लाखों का जुमा* * *कई घर बर्बादी के कगार पर* *पुलिस को छोड़कर सभी को है इसकी जानकारी* संतोष चौरसिया जमुना कोतमा जहां एक और भारत देश ही नहीं पूरा विश्व करोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहा है जिसका अभी तक कोई इलाज या वैक्सीन नई बनी है सरकार से लेकर हर वर्ग चिंतित हैं जिसके चलते लाक डाउन लगाया गया था लेकिन इस लाक डाउन के दौरान भी कोयलांचल क्षेत्र में खासकर 52 परी के सौदागर जुआ माफिया करोड़ों रुपए का जुआ खिला चुके हैं मामला कोयलांचल के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत का सामने आया है जहां पर की कोतमा नगर पालिका परिषद की पार्षद का देवर अपनी दबंगई दिखाते हुए कोतमा केवई वही नदी पैरी चूआ पथरौडी के जंगलों में खुलेआम जुआ खेल वाया जा रहा है जो कि वर्तमान समय में भी जारी है जिसके चलते कई घर बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं और कईयों ने तो पूर्व में अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली है और वही जुआ खिलाने वाले मालामाल हो रहे हैं इस जुआ फड में में दूर-दूर से लोग जुआ खेलने आते हैं और अपने जीवन की गाढ़ी कमाई इन्हें दे कर चले जाते हैं और यह खेल बकायदा 2 शिफ्ट में खेला जाता है जिसमें दिन और रात शामिल हैं इस बड़े पैमाने पर चल रहे लाखों के जुए के खेल के बारे में पुलिस को छोड़कर बाकी सभी लोगों को जानकारी है जो विचारणीय प्रश्न है कोतमा कोयलांचल व आसपास की जनता ने जिले की पुलिस अधीक्षक संभाग के आईजी डीआईजी व कमिश्नर से मांग किया है कि व्यापक पैमाने पर चल रहे इस जुए के फड पर छापामार कार्यवाही कर रोक लगाई जाए तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे कि आम लोगों को इसमें फंसने से बचाया जा सके और इस अवैध कार्य पर रोक लगे ज्ञात हो कि इसकी जानकारी कोतमा पुलिस को देने के 1 सप्ताह बाद तक भी किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई जिससे सवाल खड़े होते हैं इस संबंध में जब कोतमा एसडीओपी आर एन प्रसाद के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो घंटी जाती रही लेकिन किसी कारणवश फोन नहीं उठा *इनका कहना है* केवई नदी पैरी चुआ पथरौडी कहां पर वर्तमान समय में जुआ हो रहा है जगह लोकेशन बताइए हम तत्काल कार्यवाही करेंगे और जगह बदल कर जुआ खेला रहे हैं तो भी हम एक-दो दिन के अंदर उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे आरके वैश्य थाना प्रभारी कोतमा