अनूपपुर

ग्राम पंचायतों को पुनः नगर परिषद बनाए जाने हेतु शासन ने दिए निर्देश

ग्राम पंचायतों को पुनः नगर परिषद बनाए जाने हेतु शासन ने दिए निर्देश

ग्राम पंचायतों को पुनः नगर परिषद बनाए जाने हेतु शासन ने दिए निर्देश

राजेश सिंह

अनूपपुर lमध्यप्रदेश के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत डोला डूमर कछार राजनगर को ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई थी लेकिन बाद में प्रदेश के अंदर सत्ता बदल गई और कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की कमान संभाली तो उक्त ग्राम पंचायतों को नगर परिषद से ग्राम पंचायत में तब्दील करने का फरमान जारी कर दिया था जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता आंदोलन भी किए लेकिन इसका प्रभाव कमलनाथ सरकार पर दिखाई नहीं दिया जनविरोधी फैसले पर कमलनाथ सरकार कायम रहीl तो वहीं अब सत्ता बदलने के बाद एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं और जनता के हित में फैसला लेते हुए उक्त पंचायतों को नगर परिषद में बदलने के लिए आदेश जारी कर दिया है शासन द्वारा जिले के कलेक्टर को सभी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं मुख्यमंत्री के इस फैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष आधा राम वैश्य प्रेमचंद यादव गजेंद्र सिंह सिकरवार राजेश कलसा बृजमोहन सिंह केएन शर्मा गजेंद्र सिंह परिहार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह निर्णय क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा ग्राम पंचायतों को नगर परिषद बनाए जाने से हर तरह की सुविधाओं में वृद्धि होगी जिसका लाभ स्थानीय जनता को मिलेगा यह सभी पंचायतें जनसंख्या के दृष्टि से भी काफी बड़ी हैं और यहां पर सुविधाओं का अभाव हमेशा बना रहा यह पंचायतें नगर परिषद में तब्दील होने के बाद यहां की दशा और दिशा बदल जाएगी भाजपा नेताओं ने कहा कि यही अंतर कांग्रेस और भाजपा सरकार में है शिवराज सिंह चौहान विकास को लेकर सदैव कार्य करते हैं तो वहीं कांग्रेस की सरकार विनाश को लेकर चलती है यही कारण रहा कि शिवराज के द्वारा उक्त ग्राम पंचायतों को नगर परिषद किए जाने की घोषणा को कमलनाथ की सरकार ने रद्द कर दिया था लेकिन शिवराज सिंह चौहान के फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आने वाले समय में यह पंचायतें नगर परिषद के रूप में कार्य करेंगी । भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल गुप्ता ने कहा कि एक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जो प्रदेश की कुछ बड़ी पंचायतों को जन भावनाओ का आदर करते हुए नगरपरिषद वर्ष 2016 में बनाते हैं।दूसरी ओर कांगेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ 22 नगर परिषदों को मार्च 2020 में सरकार जाने के मात्र एक सप्ताह पहले इन सभी नगर परिषदों को ग्राम पंचायत बना देते हैं। इन 22 नगर परिषदों ने क्या गुनाह किया था।जो कमलनाथ ने इनका हक छीन लिया।केवल धोखा देने के लिए मुख्यमंत्री बने थे।भला हो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और मध्यप्रदेश भाजपा का।जिन्होंने 20 जून 2020 को जनभावनाओं का आदर करते हुए पुनः इन सभी 22 नगर परिषदों को नगर परिषद बनाकर अग्रिम प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले से ग्राम पंचायत डोला डूमर कछार राजनगर के क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है और सभी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं शहडोल संसदीय क्षेत्र कि सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को धन्यवाद दिया जिनके प्रयास से यह कार्य फिर से प्रारंभ हो सका

Related Articles

Back to top button