छत्तीसगढ़

हितग्राहियों के घरों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था करे छत्तीसगढ़ सरकार-अंकुर

शराब की होम डिलीवरी हो सकती है तो राशन का क्यों नहीं?

राशन दुकान के बाहर भीड़ लगने से संक्रमण बढ़ने का खतरा
बैकुंठपुर/मनेन्द्रगढ़। भाजपा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कोरिया अंकुर जैन द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक के माध्यम से वार्ड स्तर पर डोर टू डोर राशन पहुचाने की व्यवस्था किया जाए ताकि लोग लॉकडाउन में घर से बाहर ना निकले और कोरोना जैसे घातक बीमारी की चपेट में आने से बच सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2 महीना का अतिरिक्त चावल हितग्राहियों को दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अगर लोगों को राहत देने की है तो राशन दुकान में संचालक के माध्यम से वार्ड स्तर पर डोर टू डोर छोटे मालवाहक से लोगो के घरों तक राशन पहुचाने के व्यवस्था करें। लोगो के घरों में राशन खत्म हो चुका है और लोग राशन को लेकर काफी परेशान हैं। लॉकडाउन के कारण सोसायटी से राशन घर तक लाने के लिए ऑटो-रिक्शा भी नही मिल रहा है और तेज धूप मे लाइन मे लगना पड़ रहा है, लोगों को परेशानियों को ध्यान में रखते हुए डोर टू डोर राशन बांटने का व्यवस्था शासन को जल्द से जल्द करना चाहिए, जब शराब की होम डिलीवरी किया जा सकता है तो राशन का क्यों नहीं किया जा सकता है। इस तरह का सवाल भी श्री जैन ने छत्तीसगढ़ सरकार से किया है।

Related Articles

Back to top button