अज्ञात चोरो द्वारा किराना दुकान से समान किये चोरी
चौकी प्रभारी अपराधिक गतिविधियों पर नहीं लगा पर रहीं अंकुश

रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा
अनूपपुर। फुनगा चैकी अंतर्गत ठूठी के पास स्थित एक छोटा सा किराना दुकान में 27 अप्रैल 2020 को अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का ताला तोड़कर हजारों रूपए का सामग्री चोरी कर लिये गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राणेष पटेल निवासी अनूपपुर तहसील के पीछे हाल ठूंठी में अपनी दुकान चलाता हॅू, 18 मार्च 2020 से में दुकान नही आया। 21 मार्च से लाॅक डाउन होने के कारण में 27 अप्रैल 2020 को सुबह दुकान आ कर देखा तब सटर उखड़ा पाया व जब दुकान में प्रवेष किया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान चोरी पाया, इसके बाद दुकान मालिक के द्वारा 100 डायल को सूचना दी गई तथा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया। उक्त दुकान के व्यवसायी के द्वारा बताया गया कि मेरे दुकान मे 22000 रूपए का सामग्री था एवं नगदी 1672 रु. थी। उक्त सामग्रियों में नमकीन बिस्कुट, सरसो तेल 30 लीटर, षक्कर 25 किलो, गुड़ 10 किलो, लगाने का साबून एक कार्टून व आधा कार्टून कपडे का साबुन सर्फ व घडी नीरमा खाने का गर्म मासला, माचिस की पैकेट आदि समान थे, चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में चोरी के वारदात में अंकुश नहीं लगा पा रहे है, इसलिए चोरो के द्वारा पुलिस गश्त होने के बावजूद चोरी के वारदात को अंजाम दे रहे है वहीं इस पूरे मामले में फुनगा चैकी प्रभारी कोई जवाब देने के बदले मीडिया को सामने आकर बात करने की सलाह दे डाली।
इनका कहना है
जब इस संबंध में चैकी प्रभारी से बात किया गया तो उनके के द्वारा सामने आकर बात करने की बात कहीं गई।
विशाखा उर्वेशी,
चौकी प्रभारी, चैकी फुनगा
मैं अभी मीटिंग हूं, इस संबंध में बाद में बात करती हूं।
किरणलता केरकेट्टा
पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर