Breaking News

संतोष चौरसिया

*डकैती के दो आरोपी गिरफ्तार*
*चार की तलाश जारी*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा दिनांक 31 मई 2020 को संजय कुमार राठौर पिता भैया लाल राठौर उम्र 36 वर्ष निवासी पचौहा थाना जैतहरी जो राजनगर कॉलरी में ड्यूटी करता है दिनांक 31 मई 2020 को अपने घर पचौहा से ड्यूटी हेतु राजनगर कालरी जा रहा था उसी दौरान सोन नदी व बरबसपुर के बीच ढाल में दो मोटरसाइकिल में सवार छह व्यक्ति जो अपने चेहरे को काला कपड़ा से ढके हुए मारपीट करते हुए ₹25300 नगद दो मोबाइल आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस खान का परिचय पत्र एवं मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कार्ड आदि लूट कर भाग गए जिस पर थाना भालूमाडा में अपराध क्रमांक 192/ 20 धारा 392 294 34 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था इसी कड़ी में नवागत पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी द्वारा जिले का पदभार ग्रहण करने के उपरांत गंभीर अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश देकर उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं थाना भालूमाडा की संयुक्त टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे जिस पर दिनांक 7 जुलाई 2020 साइबर सेल एवं भालूमाडा की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग करते हुए घटना में सम्मिलित एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण केवट पिता इंद्रलाल केवट उम्र 30 वर्ष निवासी शिकारपुर थाना भालूमाडा एवं एक अन्य नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा कुल 6 लोग मिलकर लूट करने की बात स्वीकार की गई है दोनों आरोपियों से दो मोबाइल एवं ₹2000 जप्त किया गया है घटना के चार अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है घटना में 5 से अधिक आरोपी होने पर एवं घटना के साक्ष्य नष्ट करने पर भारतीय दंड विधान की धारा 395 एवं 201 f.i.r. में बढ़ाया गया है उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी भालूमाडा रामनाथ आर्मो की टीम एवं साइबर सेल प्रभारी राजेंद्र प्रसाद अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button