छत्तीसगढ़

एसईसीएल में विविध कार्यक्रमों के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह सम्पन्न

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

बिलासपुर। साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2019 का समापन आज दिनांक 02.11.2019 को हुआ । वसंत विहार स्थित रवीन्द्र भवन में आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन  आर.एम. खान, पुलिस अधीक्षक, सीबीआई रायपुर के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी  बी.पी. शर्मा, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पुष्पिता पण्डा, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता शर्मा एवं श्रीमती शीनू निगम की उपस्थिति में किया गया। स्वागत भाषण महाप्रबंधक (सतर्कता) के.आर. राजीव द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंचस्थ अतिथियों द्वारा स्मारिका ’’स्पंदन 2019’’ का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि आर.एम. खान, पुलिस अधीक्षक, सीबीआई रायपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि ईमानदारी से कार्य करना मुश्किल होता है, आप दुनिया को नहीं बदल सकते है अगर खुद को बदलेंगे तो दुनिया अपने आप बदल जाएगी। अपने पावर का सही उपयोग करें। सिस्टम के साथ तालमेल बैठाकर, ईमानदारी से जीवन जीना चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बच्चों को ईमानदार बनाईये। अपने उद्बोधन दौरान उन्होंने अपनी सेवा दौरान घटित विभिन्न प्रेरक घटनाओं का उद्धरण दिया। अंत में उन्होंने कहा कि सतर्कता विभाग उस माॅं की तरह होती है जो बेटी की गलती होने पर डाॅंटती भी है और वक्त आने पर प्यार भी करती है और गले भी लगाती है।  अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने कहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान प्रचारित किए गए सिद्धांतों को हम अपने जीवन में आत्मसात करेंगे तभी सतर्कता जागरूकता सप्ताह की सार्थकता सिद्ध होगी। अंत में उन्होंने अपने सम्बोधन में सतर्कता जागरूकता के दौरान आयोजित होने वाले विविध प्रतिस्पर्धाओं के विजयी कर्मचारियों एवं बच्चों को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देने एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण हेतु अपने सतत् प्रयासों के तहत केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नागरिकों कर्मियों के मध्य जागरूकता फैलाने के उद्धेश्य से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का इस वर्ष का थीम-’’ईमानदारी एक जीवनशैली’ है। उन्होंने बताया मुख्यालय बिलासपुर सहित एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों व इकाईयों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं स्टेक होल्डर को ईमानदार जीवनशैली को कैसे आत्मसात किया जाए बताया गया। 13 स्कूलों एवं 10 काॅलेजों में वाद-विवाद, निबंध व चित्रकला आयोजित की गयी। अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाकर्मियों के लिए सेमीनार, कार्यशाला, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्टेक होल्डर मीट का आयोजन किया गया। छ.ग. व मध्यप्रदेश के विभिन्न ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में अग्रज नाट्य दल बिलासपुर द्वारा प्रेरक लघु नाटिका-’’हरिश्चन्द्र की औलाद’’ का मंचन किया गया। कार्यक्रम में रमेश, चम्पा भट्टाचार्य, चंद्रिका चैधरी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया उपरांत मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्जवलन कर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम के दौरान सप्ताह पर्यन्त आयोजित वाद-विवाद, निबंध तथा चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेता कर्मियों, विभिन्न स्कूल-काॅलेजों के विद्यार्थियों को मंचस्थ अतिथियों श्रद्धा महिला मण्डल पदाधिकारियों के करकमलों से पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती अनुपमा आनंद टेम्भुर्णीकर एवं उप प्रबंधक (सचिवीय/राजभाषा) प्रभात कुमार कुमार ने निभाया, जबकि अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित उप प्रबंधक (सचिवीय) सतर्कता विभाग अरूण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

Back to top button