अनूपपुर जनपद पंचायत में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मनमानी जोरों पर : कहीं इसका खामियाजा उपचुनाव में ना भरना पड़े
अनूपपुर जनपद पंचायत में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मनमानी जोरों पर : कहीं इसका खामियाजा उपचुनाव में ना भरना पड़े

अनूपपुर जनपद पंचायत में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मनमानी जोरों पर : कहीं इसका खामियाजा उपचुनाव में ना भरना पड़े
अनूपपुर l2013 के विधानसभा चुनाव में पुष्पराजगढ़ के भाजपा प्रत्याशी सुदामा सिंह सिग्राम को पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगभग 50,000 से अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा था, तब चर्चा यह भी थी कि जनपद सीईओ की भूमिका भी इस पराजय के पीछे है, क्योंकि सीईओ की कार्य प्रणालियों और सीईओ के द्वारा किए गए कई भ्रष्टाचार से क्षेत्र की जनता त्रस्त थी और जमीनी स्तर पर भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कामों को मूर्त रूप नहीं दिये जाने से सरकार के प्रति क्षेत्र की जनता/मतदाताओं में रोष व्याप्त था सीईओ की भूमिका चुनाव के समय इसलिए और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का भी अधिकारी के प्रति अच्छा खासा आक्रोश था , अभी भी पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नहीं उबर पायी है , अब जब अनूपपुर विधानसभा में उपचुनाव है ऐसी स्थिति में अनूपपुर जनपद पंचायत के कई ग्राम पंचायत या यू कहा जाए की अनूपपुर जनपद का एक बहुत बड़ा हिस्सा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में भी आता है ,तो क्या ऐसी स्थिति में यह कयास लगाया जाए कि कहीं इस अधिकारी की वजह से शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर ना हो पाने की वजह से जनता के मन में भी आक्रोश है और इसका खामियाजा उप चुनाव में भी देखने को मिल सकता है, जन चर्चा तो यह भी है कि अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत बदरा अनूपपुर में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार भारद्वाज शासन की योजनाओं को पूरी तरह चौपट करने में उतारू हैं ये पूरे जनपद क्षेत्र में जातिवाद भी चला रहें हैं, जो इनके द्वारा की गई कार्यवाहियों की समीक्षा किए जाने से खुद-ब-खुद स्पष्ट हो जाएगा अन्य अधिकारी कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों को प्रताड़ित कर शासन की राशि की होली जला रहे हैं, जन चर्चा है कि सीईयो शासन प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं इनके द्वारा ग्रामीण अंचलों में शासकीय राशि की होली खेली जा रही ,प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत बदरा, अनूपपुर ,के ग्राम पंचायत लतार ,मूंड़धवा, पयारी नंबर 1, कदम टोला, छुल्हा, जर्रा टोला, बेलिया बड़ी, चपानी, देवगवाँ,दैखल,सहित अन्य ग्राम पंचायतों में शासकीय राशि का दुरुपयोग हो रहा है। जनपद सीईओ के संरक्षण में ही यह सब हो रहा है, जनपद अनूपपुर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह, संभाग आयुक्त कलेक्टर से मांग की है कि अरुण कुमार भारद्वाज के संदिग्ध भूमिका की जांच करा कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।