Breaking News

शहपुरा विधायक ने ली कांग्रेसियों की बैठक चुनावी तैयारी शुरू

*शहपुरा विधायक ने ली कांग्रेसियों की बैठक जानी ग्रामीण जनों की मनसा*
*कांग्रेस की चुनावी तैयारी बूथ स्तर पर शुरू*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा मध्य प्रदेश के जिन 24 विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनों में उपचुनाव होना है उसमें अनूपपुर विधानसभा भी शामिल है जिसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से बीसाहू लाल सिंह का नाम तय माना जा रहा है वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी चुनावी बिगुल फूंकते हुए बूथ स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है इसी कड़ी में दिनांक 16 जुलाई 2020 को विधानसभा क्षेत्र के लतार मंडलम पोलिंग प्रभारी भूपेंद्र सिंह मरावी जो की वर्तमान में शहपुरा के विधायक हैं उन्होंने ग्राम पंचायत धुरवासिन परौड मे बूथ स्तर पर कांग्रेसियों की बैठक ली और उनकी मंशा जानी इस दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट मांगने वाली सशक्त महिला प्रत्याशी ममता सिंह भी इन बैठकों में मौजूद रहे बैठक में अमित गुप्ता पंचायत राज संगठन के प्रदेश सचिव ममता सिंह उमाकांत ऊईके रूपेश मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा महेंद्र त्रिपाठी मंडलम अध्यक्ष लतार संतोष गुप्ता अनिल श्रीवास्तव कपिल सिंह रामलाल सिंह महेश सिंह तीरथ सिंह राजेश यादव रमेश यादव सुखसेन सिंह कपूर सिंह आदि कई ग्रामीण उक्त बैठक में रहकर अपने अपने विचार व्यक्त किए ज्ञात हो कि उक्त पोलिंग प्रभारी लतार के अंतर्गत 5/6 ग्रामपंचायते आती हैं जिसमें हरद लतार छोहरी परौड़ धुरवासिंन ग्राम पंचायत शामिल है कांग्रेस पार्टी के इस ग्रामीण स्तर की तैयारियों को देखते हुए ऐसा लगता है कि पार्टी इस बार कोई भी कोर कसर चुनाव में नहीं छोड़ना चाहती और हर हालत में यह चुनाव जीतना चाहती हैं उक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को चुनाव जीता कर विधानसभा भेजना है और पुनः कमलनाथ जी की सरकार बनानी है ममता सिंह जोकि जनपद पंचायत अनूपपुर की अध्यक्षा हैं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाती है उसके लिए हम तन मन धन से काम करेंगे उक्त परिचयात्मक बैठक में पोलिंग प्रभारी व शहपुरा विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी ने सभी का परिचय लिया और अपना परिचय दिया

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button