
दिनभर भटकते रहे किसान, ब्रांच मैनेजर को नहीं मिला प्रभार
राजेन्द्रग्राम। आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित समिति में 04 नवम्बर को तत्यकालिक लैम्पस प्रबंधक रामयश शर्मा द्वारा लगातार किए जा रहे भ्रष्टाचार की मिल रही शिकायत पर उप पंजीयक द्वारा आदेश जारी कर श्री शर्मा का प्रभार ब्रांच मैनेजर अयोध्या प्रसाद मिश्रा केन्द्रीय बैंक राजेंन्द्रग्राम को आदेशित किया गया, परंतु 11 दिन बीत जाने के बाद भी पद के मोह और भ्रष्टाचार से जकड़ा हुआ। प्रबंधक द्वारा प्रभार देने में आना कानी कर रहे है बगैर छुट्टी मंजूर कराए संस्था से नदारद है और ब्रांच मैनेजर द्वारा प्रभार लेने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है जिससे संस्था का पूरा काम चैपट पड़ा हुआ है। आदेश के बाद भी सेल्स मैन द्वारा जमा की गई राशि की नही मैनेजर को जानकारी लैम्पस राजेन्द्रग्राम अंतर्गत लगभग आठ दुकानों के विक्रेताओं द्वारा दिन रविवार 10 नवम्बर को बिक्री की राशि जमा की गई जो संस्था में जमा तो हुई रसीद भी कटी, लेकिन जब ब्रांच मैनेजर द्वारा दूसरे दिन संस्था में जाकर पूछा तो संबंधित कर्मचारियो द्वारा सोची समझी साजिश के तहत् झूठ बोल दिया गया कि संस्था में कोई राशी जमा ही नही हुई, आखिर कहा गई जमा राशि 07 नवम्बर को ब्रांच मैनेजर द्वारा संस्था में ज्वाइन किया गया था 10 नवम्बर को जमा की गई राशि की रशीद 05 नवंबर की तारीख में क्यो काटी गई और जमा की गई बिक्री की राशि आखिर कौन ले गया।
लटकता रहा ताला
दो पाटन के बीच मे पिस रहे पपुष्पराजगढ़ क्षेत्र के किसान जो खाद बीज के चक्कर मे दर-दर भटक रहे है आज सुबह से संस्था में टाला लटकता रहा और किसान सुबह से बैठे बैठे टाला खुलने का इंतजार करते रहे आखिर काल उन्हें खाली पॉव वापिस लौटना पड़ा गया।
चोरी ऊपर से सीना जोरी
कहावत को चरितार्थ कर चोरी ऊपर से सीना जोरी करने वाले प्रबंधक द्वारा संस्था का करोड़ो रुपये हड़प कर संस्था को डिफाल्टर कर अपने आपको पाक साफ बताकर प्रभार न देने की एवज पर अपने आप को निर्दोष साबित करने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहा है देखना यह है बिभाग में बैठे संबंधित अधिकारी स्टे की प्रक्रिया पर अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया दे पाते है या अभयदान देकर उक्त पूरे मामले पर अपनी आंखें बंद कर लेते है।
इनका कहना है
मैं सिर्फ संस्था में ज्वाईनिंग दिया हूं, मुझे अभी तक रामयश शर्मा द्वारा प्रभार देने में आनाकानी किया जा रहा है संस्था में टाला लटक रहा है इसकी सूचना मैं उप पंजीयक महोदय को दे दिया हूं।
अयोध्या प्रसाद मिश्रा
ब्रांच मैनेजर, केंद्रीय बैंक राजेन्द्रग्राम