अनूपपुर

नगर की बेटी श्रेजल त्रिपाठी का चयन (BHU) काशी हिंदू विश्वविद्यालय में

अनूपपुर। भालूमाडॉ नगर की प्रतिभा होनहार बेटी श्रेजल त्रिपाठी का सपना था कि वह अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय में करें और इस सपने को श्रेजल ने साकार करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ उसे हासिल करने में सफलता पाई है। श्रेजल त्रिपाठी का चयन काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई के लिए हो गया है। भालूमाडॉ वार्ड क्रमांक 12 के निवासी व्यवसाई भाजपा नेता विमल त्रिपाठी की बड़ी बेटी श्रेजल त्रिपाठी इसी वर्ष 12वीं में कॉमर्स समूह में सबसे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई थी वह अपने स्कूल व जिले में 95 प्रतिषत अंक लाकर प्रथम स्थान में रही है 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई बीकॉम ऑनर्स के लिए श्रेजल काशी हिंदू विश्वविद्यालय से करना चाह रही थी 12वीं का रिजल्ट आने के बाद उसने इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी शुरू कर दी थी और 9 सितंबर को चयन परीक्षा में शामिल हुई जिसका परिणाम 5 अक्टूबर को आया जिसमें कटऑफ अंक 332 में श्रेजल को 313 अंक प्राप्त हुए वहीं जनरल कैटेगरी में रैंक 24 वा एवं जनरल कैटेगरी फीमेल में 15 रैंक हासिल की है जिसकी काउंसलिंग 10 अक्टूबर को होना है। पढ़ाई के प्रति प्रारंभ से ही लगन शील बेटी का सपना है कि वह आईएएस बने जिसके लिए वह निरंतर अपने लक्ष्य को हासिल कर रही है बेटी की पढ़ाई में जहां उसके स्कूल के प्रिंसिपल सिस्टर मरियम वर्गिस एवं टीचर विंसी जोसेफ का मार्ग दर्शन मिलता रहा है वही अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए पिता विमल त्रिपाठी माता विभा त्रिपाठी भी पूरा सहयोग करते हैं उनकी भी इच्छा है कि उनकी बेटी का सपना पूरा हो। बेटी श्रेजल का चयन काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होने पर परिवार नगर स्कूल प्रबंधन शिक्षकों ने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उसे बधाई प्रेषित किए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close