अनूपपुर

पसान नगर पालिका में 93 लाख की लागत से विकास कार्यो का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे खाद्य मंत्री

रिपोर्टर राजेश सिंह

अनूपपुर। 24 जनवरी को पसान नगर पालिका में अनूपपुर विधायक व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के द्वारा 93 लाख रुपए की लागत से भूमि पूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम होना है भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार जमुना हरद पहुंच मार्ग का उन्नति करण भी विधायक निधि से किया जाना है जिसकी लागत भी लगभग 33 लाख रुपए है। पसान नगर पालिका में स्थानीयजनों की अपेक्षाओं के अनुरूप अनेक विकास कार्य व निर्माण कार्य कराए गए हैं और कुछ कार्य होने हैं इन सभी कार्यों का लोकार्पण एवं शुभारंभ काफी समय से प्रतीक्षित था और लोगों को भी उस घड़ी का इंतजार था जब क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री जी के कर कमलों द्वारा इन कार्यों का लोकार्पण एवं शुभारंभ हो। जिसमें वार्ड क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 9 एवं वार्ड क्रमांक 16 में सांस्कृतिक भवन एम आर एफ सेंटर आरो वाटर प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उनका लोकार्पण होना है साथ ही वार्ड क्रमांक 7 वार्ड क्रमांक 8 में सीसी रोड पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाना है। वार्ड क्रमांक 7 में पेवर ब्लॉक निर्माण जिसकी लागत लगभग 18.15 लाख है वहीं वार्ड क्रमांक 8 में विटू मिन रोड निर्माण जिसकी लागत 23.97 लाख है कुल लगभग 42 लाख रुपए का निर्माण कार्यों का भूमि पूजन मंत्री जी के कर कमलों द्वारा होना है। वही वार्ड क्रमांक 3 में सांस्कृतिक भवन जिसकी लागत 9.87 लाख रुपए वार्ड क्रमांक 4 सांस्कृतिक भवन लागत 9.85, वार्ड क्रमांक 16 सांस्कृतिक भवन लागत 9.85लाख एवं वार्ड क्रमांक 3 एम आर एफ सेंटर का निर्माण जिसकी लागत 17.83 लाख ,वार्ड क्रमांक 9 में आरो वाटर प्लांट जिसकी लागत 3.80 लाख है, इन सभी कार्यों का लोकार्पण मंत्री जी के द्वारा किया जाना है। नगर पालिका पसान द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि उक्त कार्यक्रम 24 जनवरी रविवार को समय दोपहर 2 बजे दिन से वार्ड क्रमांक 7 बंकिमविहार जमुना कॉलरी में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि बिसाहूलाल सिंह मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुमन राजू गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका पसान साथ ही अतिथियों में बृजेश गौतम जिला अध्यक्ष भाजपा अनूपपुर, अनिल गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण, राम दास पुरी पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण, ओम प्रकाश द्विवेदी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर, शिवराज दत्त त्रिवेदी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नगर पालिका पसान, राम अवध सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नगर पालिका पसान सहित नगरपालिका के सम्माननीय नागरिक वरिष्ठ जन मीडिया कर्मी नगर पालिका कर्मचारी पार्षदों की उपस्थिति मे कार्यक्रम होना है।

Related Articles

Back to top button
Close