छत्तीसगढ़

बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों से राजस्व और नपा ने वसूला जुर्माना, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस ने 15 वाहनों पर की कार्रवाई

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार/कसडोल। कोरोना वायरस के कारण पूरे देशभर में लॉक डाउन है, कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने कई तरह के दिशा निर्देश और नियम लागू किये है, लेकिन इन नियमों के उल्लंघन पर कसडोल पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, मंगलवार को कसडोल पुलिस, नगर पंचायत और राजस्व के अधिकारियों ने कोरोना के मद्देनजर जारी दिशा निर्देश का उल्लंघन करते पाए जाने पर प्रभावी कार्रवाई की है, जिसमें बिना मास्क, मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य उल्लंघन शामिल है।
थाना प्रभारी ने सम्भाला कमान
मंगलवार को जब थाना प्रभारी को जानकारी मिला की सहकारी बैंक में काफी भीड़ लगा हुआ है, तब थाना प्रभारी दीनबंधु उइके मौके पर पहुँचकर जिला सहकारी बैंक में सैकड़ों की तादाद में पहुँचे उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेन्स का पाठ पढ़ाते दिखे, यहाँ खुद प्रभारी मौके पर उपस्थित होकर सहकारी बैंक के ग्राहकों को नियमों का पालन करते हुऐ कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की हिदायत दिया गया साथ ही खड़ा होकर मोर्चा संभाला। जिसका परिणाम देर शाम तक देखने को मिला। यहाँ सभी उपभोक्ता पुलिस की सख्ती के पालन करते नजर आए।
नियम उल्लघंन पर हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार कसडोल नपा ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 10 हजार रुपये का चालान बनाया है, इसी तरह राजस्व के अधिकारियों ने भी कोरोना के मद्देनजर जारी दिशा निर्देश के उल्लंघन पर लगभग 3200 रुपये की कार्रवाई की है, इसके अलावा यहां पुलिस ने भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगभग 15 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया है जहां सभी को न्यायालय में जुर्माना पटाने के लिए निर्देशित किया गया है।
इनका कहना है।
आज सहकारी बैंक में उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेन्स का पालन करने को कहा गया है, साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 15 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। आगे भी नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।
दीनबंधु उइके
थाना प्रभारी, कसडोल

Related Articles

Back to top button