अनूपपुर

बस उपलब्ध कराने अध्यक्ष ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

अनूपपुर। नगर परिषद डूमरकछार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने मुख्य महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र को पत्र लिखकर छात्र-छात्राओं हेतु बस उपलब्ध कराने की मांग की है उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि नगर परिषद के विभिन्न वार्डों से राजनगर में संचालित विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिदिन 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय कर विद्यालय एवं महाविद्यालय जाते हैं एसईसीएल प्रबंधन द्वारा पूर्व में निकाय से लेकर राजनगर तक छात्र-छात्राओं हेतु बस संचालित की जाती थी। किंतु वर्तमान में बंद कर दी गई है। जिससे छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए पुनः बस संचालन की आवश्यकता है। जिससे छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानियों का निराकरण हो सके। पैदल विद्यालय जाने से छात्राओं के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा कई प्रकार की असामाजिक हरकतें की जाती है जिससे कभी भी अपनी घटना घट सकती है जिसको देखते हुए बस का पुनः संचालन किया जाए। जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना घटे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button