अनूपपुर

खेल मैदान भी चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट

सरपंच-सचिव बाउंड्रीवाल निर्माण की राशि का कर रहे दुरूपयोग

रिपोर्टर@संजीत सोनवानी 

अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरवार में मनरेगा के माध्यम से 30 लाख रुपए के लागत से ग्रामीण खेल मैदान का निर्माण किया गया। जिसमे ग्रामीण खेल मैदान को इस्टीमेट अनुसार 400 मीटर की एरिया में बाउंड्रीवाॅल निर्मित कर मैदान को समतल एवं स्वच्छ बनाना है, ताकि खिलाड़ियों को खेल खेलने में परेषानियों का सामना न करने पड़े, लेकिन ग्रामीण खिलाड़ियों ने सरपंच सचिव और उपयंत्री पर आरोप लगाया है कि अपने निजी लाभ के लिए ग्रामीण खेल मैदान की एरिया 200 मीटर में ही बनवाकर छोड़ दिया है और लागत की आधी राशि बचा ली हैं, यहाँ तक की खेल मैदान के अंदर बिजली की खम्बे, पेड़ पौधे, बड़े-बड़े पत्थर के चट्टाने सहित बीच मे विद्यालय और हैण्डपम्प पहले से स्थापित हैं जो खेल खेलने के लायक नही हैं। प्रष्न यह उठ रहे है कि ग्राम पंचायत सेमरवार में बन रहे खेल मैदान निर्माण कार्य की आधी राशि बचाकर किन-किन तक परोसा जा रहा हैं। वही भ्रष्टाचार को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 6 लाख की लागत से विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करना है, लेकिन बिना निर्माण के 02 लाख 83 हजार 200 रुपए राशि सचिव सरपंच ने आहरण कर लिया। यहाँ तक पंचायती राज से मरूम की राशि निकालने का प्रावधान नही हैं, लेकिन यहाँ पंचायती राज से 30 टैक्ट्रर मुरूम डाला जाता हैं, जो नियम के विरुद्ध हैं।
इनका कहना है
बिल में धांधली की गई होगी, सचिव पर कार्यवाही की जाएगी।
शक्तिकुंज
सीईओ, जनपद पंचायत जैतहरी
मामले में जांच कर कार्यवाही करने की बात कही हैं।
सरोधन सिंह,
सीईओ, जिला पंचायत अनूपपुर

Related Articles

Back to top button